Vijay Sethupathi Best Movies List: विजय सेतुपति, दक्षिण भारत सिनेमा के सुपरस्टार के नाम से जाने जाते हैं. फैंस उन्हें प्यार से 'मक्कल सेलवन' यानी जनता के लाडले के नाम से पुकारते हैं. सादा रहन-सहन रखने वाले विजय, सिर्फ अपनी एक्टिंग से नहीं बल्कि इग्नोर ना कर पाने वाली सिप्लीसिटी से भी बेहद प्यार करते हैं. उनकी एक्टिंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे पर्दे पर एक्टिंग करते हुए नहीं, बल्कि किरदार को जीते हुए नजर आते हैं. चाहे वह कोई खतरनाक विलेन हो या कोई भावुक प्रेमी, विजय हर रोल में फिट बैठते हैं. अगर आप सिनेमा के शौकीन हैं, तो उनकी ये 5 फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: ‘ऑब्सेशन रोमांस नहीं…’, राधिका आप्टे ने बॉलीवुड को फिर लिया आड़े हाथ; जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस
सुपर डीलक्स (Super Deluxe)
इस फिल्म में विजय सेतुपति ने 'शिल्पा' नाम की एक ट्रांसजेंडर महिला का किरदार निभाया है. यह उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल माना जाता है क्योंकि पुरुष होकर किसी किन्नर रोल निभाना काफी मुश्किल था. मगर उनकी बेहतरीन एक्टिंग और फिल्म की गहरी कहानी इसे एक मास्टरपीस बनाती है. इस फिल्म का लेवल इतना ऊंचा है कि यह कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को मात देती है.
विक्रम वेधा (Vikram Vedha)
एक्शन और सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म विजय सेतुपति और आर. माधवन के बीच की एक दिमागी जंग है. इसमें विजय ने 'वेधा' नाम के गैंगस्टर का किरदार निभाया है, जो अपनी कहानियों से पुलिस वाले को उलझा देता है. उनकी चाल-ढाल और बोलने का अंदाज इस फिल्म की जान है. विजय की एक्टिंग इतनी रियल है कि थोड़ी देर के लिए आप विजय को गैंगस्टर के रूप में ही देखने लग जाएंगे. वहीं कहानी आपको पूरी तरह बांधी रहेगी.
96
विजय सेतुपति सिर्फ गेंगस्टर के रोल में ही लोगों को नहीं भाते, इस फिल्म में विजय का सॉफ्ट लुक भी लोगों के दिमाग से निकलता नहीं है. अगर आप एक सुकून देने वाली प्रेम कहानी देखना चाहते हैं, तो '96' से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इसमें विजय ने एक फोटोग्राफर का रोल निभाया है जो सालों बाद अपने स्कूल क्रश से मिलता है. फिल्म में कोई शोर-शराबा नहीं है, बस आंखों की भाषा और खामोशी है, जो सीधे दिल को छू लेती है.
यह भी पढ़ें: फेमस कोरियन एक्टर का 74 की उम्र में निधन, बचपन में 70 फिल्मों में काम कर बनाई पहचान
सूधु कवुम (Soodhu Kavvum)
यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. इसमें विजय एक ऐसे अपहरणकर्ता बने हैं जिसके अपने कुछ अजीबोगरीब नियम हैं. फिल्म की कहानी इतनी अनोखी और मजेदार है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. कम बजट में बनी इस फिल्म ने साबित किया कि अच्छी कहानी ही असली सुपरस्टार होती है. वहीं विजय की शानदार एक्टिंग ने इसमें रस डाल दिया.
पिज्जा (Pizza)
यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसने विजय सेतुपति को रातों-रात स्टार बना दिया था. इस फिल्म का क्लाइमेक्स और इसमें आने वाले ट्विस्ट आपको अंत तक कुर्सी से बांधे रखेंगे. हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी डरावनी फिल्में भी इस फिल्म के सस्पेंस के आगे फीकी नजर आती हैं. वहीं आपको इस फिल्म में विजय की एक्टिंग देखने में भी मजा आएगा.
यह भी पढ़ें: ‘ये मेरी जिम्मेदारी नहीं…’, बच्चन-कपूर परिवार की लीगेसी को आगे बढ़ाने पर क्या बोले अगस्त्य नंदा?
Vijay Sethupathi Best Movies List: विजय सेतुपति, दक्षिण भारत सिनेमा के सुपरस्टार के नाम से जाने जाते हैं. फैंस उन्हें प्यार से ‘मक्कल सेलवन’ यानी जनता के लाडले के नाम से पुकारते हैं. सादा रहन-सहन रखने वाले विजय, सिर्फ अपनी एक्टिंग से नहीं बल्कि इग्नोर ना कर पाने वाली सिप्लीसिटी से भी बेहद प्यार करते हैं. उनकी एक्टिंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे पर्दे पर एक्टिंग करते हुए नहीं, बल्कि किरदार को जीते हुए नजर आते हैं. चाहे वह कोई खतरनाक विलेन हो या कोई भावुक प्रेमी, विजय हर रोल में फिट बैठते हैं. अगर आप सिनेमा के शौकीन हैं, तो उनकी ये 5 फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: ‘ऑब्सेशन रोमांस नहीं…’, राधिका आप्टे ने बॉलीवुड को फिर लिया आड़े हाथ; जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस
सुपर डीलक्स (Super Deluxe)
इस फिल्म में विजय सेतुपति ने ‘शिल्पा’ नाम की एक ट्रांसजेंडर महिला का किरदार निभाया है. यह उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल माना जाता है क्योंकि पुरुष होकर किसी किन्नर रोल निभाना काफी मुश्किल था. मगर उनकी बेहतरीन एक्टिंग और फिल्म की गहरी कहानी इसे एक मास्टरपीस बनाती है. इस फिल्म का लेवल इतना ऊंचा है कि यह कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को मात देती है.
विक्रम वेधा (Vikram Vedha)
एक्शन और सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म विजय सेतुपति और आर. माधवन के बीच की एक दिमागी जंग है. इसमें विजय ने ‘वेधा’ नाम के गैंगस्टर का किरदार निभाया है, जो अपनी कहानियों से पुलिस वाले को उलझा देता है. उनकी चाल-ढाल और बोलने का अंदाज इस फिल्म की जान है. विजय की एक्टिंग इतनी रियल है कि थोड़ी देर के लिए आप विजय को गैंगस्टर के रूप में ही देखने लग जाएंगे. वहीं कहानी आपको पूरी तरह बांधी रहेगी.
96
विजय सेतुपति सिर्फ गेंगस्टर के रोल में ही लोगों को नहीं भाते, इस फिल्म में विजय का सॉफ्ट लुक भी लोगों के दिमाग से निकलता नहीं है. अगर आप एक सुकून देने वाली प्रेम कहानी देखना चाहते हैं, तो ’96’ से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इसमें विजय ने एक फोटोग्राफर का रोल निभाया है जो सालों बाद अपने स्कूल क्रश से मिलता है. फिल्म में कोई शोर-शराबा नहीं है, बस आंखों की भाषा और खामोशी है, जो सीधे दिल को छू लेती है.
यह भी पढ़ें: फेमस कोरियन एक्टर का 74 की उम्र में निधन, बचपन में 70 फिल्मों में काम कर बनाई पहचान
सूधु कवुम (Soodhu Kavvum)
यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. इसमें विजय एक ऐसे अपहरणकर्ता बने हैं जिसके अपने कुछ अजीबोगरीब नियम हैं. फिल्म की कहानी इतनी अनोखी और मजेदार है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. कम बजट में बनी इस फिल्म ने साबित किया कि अच्छी कहानी ही असली सुपरस्टार होती है. वहीं विजय की शानदार एक्टिंग ने इसमें रस डाल दिया.
पिज्जा (Pizza)
यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसने विजय सेतुपति को रातों-रात स्टार बना दिया था. इस फिल्म का क्लाइमेक्स और इसमें आने वाले ट्विस्ट आपको अंत तक कुर्सी से बांधे रखेंगे. हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी डरावनी फिल्में भी इस फिल्म के सस्पेंस के आगे फीकी नजर आती हैं. वहीं आपको इस फिल्म में विजय की एक्टिंग देखने में भी मजा आएगा.
यह भी पढ़ें: ‘ये मेरी जिम्मेदारी नहीं…’, बच्चन-कपूर परिवार की लीगेसी को आगे बढ़ाने पर क्या बोले अगस्त्य नंदा?