---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

एक्शन, रोमांस, थ्रिलर और ड्रामा से भरा है Ace का ट्रेलर, कब रिलीज होगी Vijay Sethupathi की फिल्म?

विजय सेतुपति की अपकमिंग तमिल एक्शन फिल्म 'ऐस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। अगर आप भी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, तो इसकी रिलीज से पहले ट्रेलर को देख सकते हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 11, 2025 17:55
Ace
Ace

बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है। अब एक और नई फिल्म टिकट खिड़की पर आने के लिए बेकरार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं विजय सेतुपति की अपकमिंग तमिल एक्शन फिल्म ‘ऐस’ की, जिसका ट्रेलर भी आज रिलीज हो गया है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसा है विजय की फिल्म का ट्रेलर? और फिल्म कब रिलीज होगी?

रिलीज हुआ ‘ऐस’ का ट्रेलर

आज यानी 11 मई को फिल्म के मेकर्स ने इसके ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। फिल्म ‘ऐस’ के ट्रेलर को थिंक म्यूजिक इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। ट्रेलर के आने से फैंस बेहद खुश हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अगर इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ये एक्शन, रोमांस, थ्रिलर और ड्रामा से भरा हुआ है।

---विज्ञापन---

कैसा है ट्रेलर?

फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि ये विजय के किरदार के मलेशिया में उतरने से शुरू हुआ है। इस दौरान वो अपनी पास्ट के सभी निशान मिटा देता है और अब उसे ‘बोल्ड’ कन्नन नाम से पहचाना जाता है। कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर कमाल है, इसे पूरा देखने के लिए आप थिंक म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल का रुख कर सकते हैं। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

---विज्ञापन---

कब रिलीज होगी फिल्म?

इसी के साथ अगर विजय की इस फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा बी एस अविनाश, रुक्मिणी वसंत, मुथु कुमार, योगी बाबू, डेनेस कुमार, बबलू पृथ्वीराज, राज कुमार, दिव्या पिल्लई, कार्तिक जय, जहरिनारिस, नागुलन अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण और निर्देशन 7सीएस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले अरुमुगाकुमार ने किया है।

यह भी पढ़ें- मां के लिए हमेशा बच्चे ही रहे Rishi Kapoor, एक्टर ने खुद बताई थीं ये बातें

First published on: May 11, 2025 05:55 PM

संबंधित खबरें