---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Vijay Sethupathi ने पब्लिकली क्यों मांगी माफी? बेटे सूर्या की डेब्यू फिल्म से जुड़ा है कनेक्शन

Vijay Sethupathi: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के बेटे सूर्या की फिल्म फिनिक्स हाल ही में रिलीज हुई है। इस बीच वायरल वीडियो विवाद को लेकर एक्टर ने माफी मांगी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 5, 2025 13:05
Vijay Sethupathi
विजय सेतुपति ने माफी मांगी है। Photo Credit- Social Media

Vijay Sethupathi: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति अपनी फिल्मों से हमेशा दर्शकों को इम्प्रेस करते हैं। अब उनके बेटे सूर्या भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं। बीते दिनों उनकी डेब्यू फिल्म फिनिक्स रिलीज हुई जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच विजय सेतुपति बैठे-बिठाए एक विवाद में फंस गए जिसके लिए अब उन्होंने पब्लिकली माफी मांगी है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों एक्टर को यह कदम उठाना पड़ा है?

प्रीमियर के दौरान वायरल वीडियो पर हुआ था विवाद

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब विजय सेतुपति अपने बेटे सूर्या की डेब्यू फिल्म फिनिक्स का प्रमोशन कर रहे थे, उस वक्त उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आरोप लगाया गया कि एक्टर कथित तौर पर बेटे से रिलेटेड एक ऑनलाइन वीडियो को हटाने के लिए लोगों पर प्रेशर डाल रहे थे। फिनिक्स के प्रीमियर के दौरान जब विजय सेतुपति से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने पूरे विवाद पर काफी मांगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पैपराजी कल्चर पर अब Riteish Deshmukh ने उठाई आवाज, बोले- हमें इससे निपटना…

विजय सेतुपति ने मांगी माफी

इंडिया ग्लिट्ज की रिपोर्ट के अनुसार, विजय सेतुपति ने वायरल वीडियो पर हुए विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘अगर ऐसा हुआ है तो अनजाने में हुआ होगा या फिर किसी और की तरफ से किया गया होगा। अगर इससे किसी को बुरा लगा या ठेस पहुंची है, या इरादे को गलत समझा गया है तो मैं पूरी ईमानदारी से माफी मांगता हूं।’

---विज्ञापन---

सूर्या की डेब्यू फिल्म के बारे में

विजय सेतुपति के बेटे सूर्या इस वक्त अपनी डेब्यू फिल्म फिनिक्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये स्पोर्ट्स एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसे अनल अरासु ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सूर्या, वरलक्ष्मी सरथकुमार और देवदर्शनी भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में संपत राज, अजय घोष, आदुकलम मुरुगादॉस, दिलीपन, मुथुकुमार, हरीश उथमान और आदुकलम नरेन भी नजर आए हैं। फिनिक्स 4 जुलाई को रिलीज हुई है।

First published on: Jul 05, 2025 01:05 PM

संबंधित खबरें