---विज्ञापन---

HBD Vijay Deverakonda: फ्लॉप फिल्मों के चलते घरवालों ने एक्टिंग छोड़ने का बनाया दबाव, फिर यूं चमका विजय देवरकोंडा का सितारा

HBD Vijay Deverakonda: ‘अर्जुन रेड्डी स्टारर एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को इंडस्ट्री में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। टॉलीवुड स्टार विजय देवरकोंडा आज अपनी एक्टिंग और लुक्स के चलते इतने पॉपुलर हो गए हैं कि उन्हें बॉलीवुड से भी कई ऑफर आ चुके हैं। वो फिल्म ‘लाइगर’ से इंडस्ट्री में डेब्यू भी कर […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: May 9, 2023 13:44
Share :

HBD Vijay Deverakonda: ‘अर्जुन रेड्डी स्टारर एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को इंडस्ट्री में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। टॉलीवुड स्टार विजय देवरकोंडा आज अपनी एक्टिंग और लुक्स के चलते इतने पॉपुलर हो गए हैं कि उन्हें बॉलीवुड से भी कई ऑफर आ चुके हैं। वो फिल्म ‘लाइगर’ से इंडस्ट्री में डेब्यू भी कर चुके हैं। हालांकि इस स्टेज तक पहुंचने के लिए विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को भी अन्य स्ट्रगलिंग एक्टर्स की तरह काफी मेहनत करनी पड़ी है। 9 मई 1989 को हैदराबाद में जन्में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए एक्टर के बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनकी ‘अर्जुन रेड्डी तक पहुंचने की जर्नी।

परिवार ने बनाया था एक्टिंग छोड़ने का दबाव (HBD Vijay Deverakonda)

टॉलीवुड से बॉलीवुड तक का सफर तय करने के लिए विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को काफी पापड़ बेलने पड़े हैं। विजय की लाइफ में एक वक्त ऐसा आ गया था जब उनका पूरा परिवार उनपर एक्टिंग छोड़ने का दबाव बनाने लगा था। दरअसल शुरुआती दौर में लगातार ही एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही थीं जिसके डर से एक्टर के परिवार वालों ने तय कर लिया था कि वे अब एक्टर को इस इंडस्ट्री से निकाल के रहेंगे।

---विज्ञापन---

‘नुव्वीला’ से की थी एक्टिंग करयिर की शुरुआत

विजय ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म ‘नुव्वीला’ से की थी। इसके बाद एक्टर ने साल 2012 में फिल्म ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ में हाथ डाला और ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ फ्लॉप हुई थीं। इसके बाद लगभग दो साल तक विजय को घर पर बैठना पड़ा और इसी दौरान उनके घरवालों ने उनपर इंडस्ट्री छोड़ कुछ और करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

बहन ने बनाया एमबीए करने का दबाव

घर वालों को शांत रखने के लिए विजय कुछ न कुछ काम किया करते थे, लेकिन इस बीच उनकी बहन उनसे एमबीए करने के लिए भी दबाव बना रही थीं। एक्टर ने बताया कि वो उन्हें ढेरों एप्लिकेशन भेजा करती थीं और लगातार फोन पर फॉलोअप लेती थीं लेकिन विजय को एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना था जिसके लिए वे काफी मेहनत कर रहे थे और आखिर साल 2015 में उन्हें नाग अश्विन की फिल्म ‘येवडे सुब्रमण्यम’ में एक्टिंग करने का मौका मिला और इस फिल्म से एक्टर की किस्मत का ताला खुल गया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। बस फिर क्या था, इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

‘अर्जुन रेड्डी’ ने तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड्स

इसके बाद साल 2016 में विजय ने ‘पेली चोपुलु’ में बतौर लीड एक्टर काम किया। इस फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा की कमाई कर डाली। फिर साल 2017 में विजय की दो फिल्में ‘द्वारका’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ रिलीज हुईं। जहां ‘द्वारका’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई तो वहीं, ‘अर्जुन रेड्डी’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए विजय को सुपरस्टार बना दिया।

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: May 09, 2023 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें