Vijay Deverakonda Car Accident: पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा को लेकर बेहद बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. आज सोमवार को अभिनेता की कार का एक्सीडेंट हो गया. विजय को लेकर आई इस खबर ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन आपको बता देते हैं कि अभिनेता को कोई चोट नहीं आई है और वो बिल्कुल ठीक हैं.
कार का हुआ मामूली नुकसान
विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी सगाई की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में विजय के एक्सीडेंट की खबर ने हर किसी को टेंशन में डाल दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टॉलीवुड एक्टर विजय देवरकोंडा हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग यानी एनएच-44 पर एक हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में विजय को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन उनकी कार को मामूली नुकसान हुआ है.
🚨 Vijay Deverakonda’s Car in Minor Accident — All Safe
— Aristotle (@goLoko77) October 6, 2025
A Lexus carrying Vijay Deverakonda and his family was involved in a small accident near Undavalli in Gadwal district after a Bolero reportedly took a sudden right turn. pic.twitter.com/bTyXyvNYrJ
कैसी है विजय की हालत?
इस हादसे में विजय को कोई चोट नहीं आई है और वो बिल्कुल ठीक हैं. टेंशन लेने की कोई बात नहीं है. अभिनेता के साथ बाकी लोग जो सफर कर रहे थे, वो भी बिल्कुल ठीक हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय देवरकोंडा पुत्तापर्थी से हैदराबाद लौट रहे थे और उसी वक्त यह हादसा हुआ है. इस एक्सीडेंट के बाद विजय अपने दोस्त की कार से हैदराबाद की जर्नी पर गए.
पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में विजय
इसके अलावा अगर विजय की बात करें तो इन दिनों विजय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, चर्चा हो रही है कि विजय और रश्मिका की सगाई हो गई है, लेकिन अभी तक इन खबरों की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. विजय और रश्मिका की ओर से भी इन खबरों पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. ऐसे में जहां कुछ लोग ये मान रहे हैं कि अभिनेता ने सगाई कर ली है, तो कुछ अभी भी कंफ्यूज हैं. इतना ही नहीं बल्कि सुनने में तो ये भी आया है कि दोनों अगले साल शादी भी करने वाले हैं. अब वक्त के साथ ही पता लगेगा कि आखिर सच क्या है?
यह भी पढ़ें- 56 साल की एक्ट्रेस के अजीब फैशन ने खींचा लोगों का ध्यान, नए लुक से ट्रोल हो गईं हसीना










