---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘छावा’ बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म, पहले नंबर के रिकॉर्ड से कितना दूर?

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा अब दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ये फिल्म अब पहले नंबर की फिल्म से कितना दूर है, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 8, 2025 14:43
Chhaava Becomes Second Highest Grossing Movie
Chhaava Becomes Second Highest Grossing Movie

विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ को पीछे छोड़ दिया है। 14 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म अब साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। शाहरुख खान की ‘जवान’ अब भी इस लिस्ट में शीर्ष पर बनी हुई है, लेकिन छावा की रफ्तार ने सबको चौंका दिया है।

600 करोड़ क्लब के करीब पहुंची ‘छावा’

53 दिनों के अंदर छावा ने 598.80 करोड़ रुपये की कमाई कर सभी का ध्यान खींचा है। अब ये फिल्म मात्र दो करोड़ रुपये दूर है 600 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े से। जबकि स्त्री 2 ने अपनी रिलीज के बाद कुल 597.99 करोड़ की कमाई की थी। इस मुकाबले में विक्की कौशल की फिल्म ने आखिरी दौर में बाजी मार ली।

---विज्ञापन---

नेटफ्लिक्स पर जल्द होगी स्ट्रीम

अगर आप छावा को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, तो खुश हो जाइए। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 11 अप्रैल 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

---विज्ञापन---

क्या है ‘छावा’ की कहानी?

लक्ष्मन उतेकर द्वारा निर्देशित छावा एक भव्य पीरियड ड्रामा है, जो मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बेस्ड है। शिवाजी सामंत के उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका में जान फूंक दी है। वहीं, रश्मिका मंदाना ने रानी यसूबाई और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। फिल्म का बैकड्रॉप, डायलॉग और युद्ध दृश्य दर्शकों को भावुक कर देते हैं।

‘स्त्री 2’ की कहानी और स्टारकास्ट

 14 अगस्त 2024 को रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 एक हॉरर-कॉमेडी थी जिसमें राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म में एक बिना सिर वाली राक्षसी की कहानी थी जो चंदेरी शहर में तबाही मचा देती है। दर्शकों को फिल्म पसंद आई, लेकिन छाव की ऐतिहासिक भव्यता के आगे ये टिक नहीं पाई। इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म स्त्री 3 अब 13 अगस्त 2027 को रिलीज होगी।

‘जवान’ अब भी सबसे ऊपर

भले ही छावा ने बड़ी छलांग लगाई हो, लेकिन शाहरुख खान की जवान अब भी 640.25 करोड़ की कमाई के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है। 2023 में रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर में शाहरुख ने डबल रोल निभाया था और फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अब विक्की की फिल्म अगर और 40 करोड़ कमाती है तो इस फिल्म को पीछे कर देगी।

यह भी पढ़ें: Raid 2 का ट्रेलर रिलीज, फिल्म की टिकट खरीदने पर मजबूर करेंगे ये 5 कारण

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 08, 2025 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें