TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Katrina के अलावा कौन है Vicky Kaushal की फेवरेट एक्ट्रेस? एक्टर का जवाब सुन आ जाएगी हंसी

Vicky Kaushal Favorite Actress: हाल ही में विक्की कौशल भारतीय सेना की 21C 6 सिख रेजिमेंट के जवानों से मिले, तो एक जवान ने फेवरेट एक्ट्रेस को लेकर अभिनेता से सवाल पूछ लिया।

image credit: instagram
Vicky Kaushal Favorite Actress: विक्की कौशल और कटरीना कैफ बी-टाउन की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। दोनों को फैंस एकसाथ देखना पसंद करते हैं। वह जब भी कपल गोल्स देते हैं तो वह लोगों को बहुत पसंद आता है। कई बार तो विक्की कौशल को सबके सामने कटरीना कैफ की तारीफों के पुल बांधते देखा गया है। वह अपनी शादी को लेकर भी दिलचस्प खुलासे कर चुके हैं। लेकिन हाल ही में अभिनेता भारतीय सेना की 21C 6 सिख रेजिमेंट के जवानों से मिले, तो एक जवान ने फेवरेट एक्ट्रेस (Vicky Kaushal Favorite Actress) को लेकर अभिनेता से सवाल पूछ लिया। इस पर कौशल ने जो जवाब दिया, उसे सुन सबको हंसी आ गई। सिख रेजिमेंट से मिले विक्की दरअसल इन दिनों विक्की कौशल अपनी फिल्म सैम बहादुर के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में विक्की सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि सैम मानेकशॉ देश के पहले फील्ड मार्शल थे। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। इस दौरान जब अभिनेता सिख रेजिमेंट से मिले तो उन्होंने जवानों के सवालों का जवाब दिया। यह भी पढ़ें: दो दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई Tiger 3, इन मूवीज ने भी चंद दिनों में पार किया ये शानदार आंकड़ा 'कलेश नहीं करूंगा' इस दौरान एक जवान ने विक्की कौशल से पूछ लिया कि पत्नी कटरीना कैफ के अलावा उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है। जवाब में विक्की ने कहा, 'पाजी, एक जवाब के चक्कर में घर पर कलेश नहीं करूंगा। मुझे और कोई एक्ट्रेस दिखती ही नहीं है। एक ही है। मेरा मिशन भी बिल्कुल आर्मी की तरह ही है। जो मिशन है, फिर वही है।' अभिनेता का यह जवाब बड़ा ही मजेदार था। ये है फेवरेट एक्टर इस दौरान विक्की कौशल ने भले ही फेवरेट एक्ट्रेस का नाम न लिया हो, लेकिन फेवरेट एक्टर के बारे में जरूर बता दिया। विक्की कौशल ने आगे कहा, 'मेल एक्टर्स में जिसकी बात करनी है, कर लो। उनमें बच्चन साहब तो हमेशा फेवरेट हैं और मेरा सपना भी है कि कभी उनके साथ काम करने का मौका मिले।' सैम बहादुर की बात करें तो इसमें विक्की कौशल के अलावा नीरज काबी, कृष्ण कांत सिंह बुंदेला और साकिब अयूब नजर आएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---