---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

दर्द को दरकिनार कर Vicky Jain ने निभाई दोस्ती, Elvish Yadav के लिए शेयर की स्पेशल पोस्ट

Vicky Jain Shares Elvish Yadav Birthday Post: विक्की जैन ने अपने दर्द को दरकिनार कर अपने दोस्त एल्विश यादव के लिए खास पोस्ट शेयर की है। सोशल मीडिया पर विक्की जैन की पोस्ट काफी वायरल हो रही है। चलिए आपको भी बताते हैं विक्की ने पोस्ट में क्या कुछ कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 14, 2025 12:32
elvish yadav vicky jain elvish yadav birthday
दर्द में भी विक्की जैन ने एल्विश यादव को किया बर्थडे विश

Vicky Jain Shares Elvish Yadav Birthday Post: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति और ‘बिग बॉस 17’ फेम विक्की जैन चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में विक्की हाथ में कांच चुभने से जख्मी हो गए. विक्की को हाथ में 45 टांके आए हैं और फिलहाल वो कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. दर्द में होने के बाद भी विक्की ने अपने दर्द को दरकिनार कर अपने जिगरी दोस्त एल्विश यादव के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर उन्हें बर्थडे विश किया है. सोशल मीडिया पर विक्की की पोस्ट काफी वायरल हो रही है. चलिए आपको भी बताते हैं विक्की ने एल्विश के लिए जो पोस्ट शेयर किया उसमें क्या कुछ कहा?

कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती विक्की जैन

कांच से जख्मी होने के बाद विक्की जैन अभी भी कोकिलाबेन अस्पताल में ही भर्ती हैं. वहीं विक्की के साथ इस मुश्किल घड़ी में उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे उनके साथ खड़ी है. लाफ्टर शेफ्स 2 में विक्की और अंकिता एल्विश यादव के साथ काम कर चुके हैं. शो में तो उनकी कमाल की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आई ही थी, शो के बाद विक्की और एल्विश की दोस्ती और गहरी हो गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande के पति Vicky Jain को ये क्या हुआ? अस्पताल के बेड पर दिखे Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट, वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

बर्थडे पर शेयर की स्पेशल पोस्ट

एल्विश यादव आज यानी 14 सितंबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर विक्की जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एल्विश के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो में एल्विश और विक्की के साथ-साथ समर्थ जुरैल भी नजर आ रहे हैं. विक्की ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भाई. बर्थडे एल्विश का है लेकिन फोटो तीनों की है क्योंकि हम खास हैं.’ विक्की की इस पोस्ट को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande सच में हैं प्रेग्नेंट? प्रेग्नेंसी रूमर्स पर Vicky Jain ने पहली बार दिया रिएक्शन

अब कैसी है विक्की की तबीयत?

बता दें विक्की जैन को हाल ही में दाहिने हाथ में कांच घुसने की वजह से कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं विक्की के करीबी दोस्त और फिल्म मेकर संदीप सिंह ने विक्की का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि उनके हाथ की सर्जरी हो गई है. विक्की के हाथ में 45 टांके आए हैं. अब वो ठीक हैं और जल्द ही उनके जख्म भी भर जाएंगे. संदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की जिसमें विक्की हॉस्पिटल बेड पर नजर आ रहे हैं और अंकिता उनके साइड में बैठी हुई हैं.  

First published on: Sep 14, 2025 12:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.