---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Varun Sood की जिंदगी में प्यार ने फिर दी दस्तक? Sidharth Shukla की को-स्टार संग उड़ी डेटिंग रूमर्स

Varun Sood Girlfriend: वरुण सूद की लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अब एक पोस्ट से दावा किया जा रहा है कि वरुण एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की को-स्टार को डेट कर रहे हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 26, 2025 14:40
Varun Sood
Varun Sood File Photo

Varun Sood Girlfriend: ‘रोडीज’ (Roadies) फेम एक्टर वरुण सूद की लव लाइफ काफी कंट्रोवर्शियल रही है। प्यार में वरुण का दिल कई बार टूटा है। बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) से ब्रेकअप के बाद एक्टर ने दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) संग एक बार फिर जिंदगी में प्यार को एक मौका दिया था। लम्बे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया। दिव्या पर वरुण सूद को चीट करने के आरोप लगे और इनका ब्रेकअप सोशल मीडिया पर तमाशा बनकर रह गया।

वरुण सूद की लाइफ में हुई किस हसीना की एंट्री?

इसके बाद दिव्या ने शादी कर ली, लेकिन वरुण की लव लाइफ अभी तक सवालों के घेरे में है। वहीं, अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि फाइनली वरुण सूद जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और वो एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। ऐसी रूमर्स हैं कि वरुण सूद की लाइफ में एक लड़की की एंट्री हो चुकी है। अब वो लड़की कौन है? और ये रूमर्स कहां से उड़नी शुरू हुई, वो भी रिवील हो गया है। आपको बता दें, ये सभी अफवाहें एक Reddit पोस्ट से शुरू हुई है।

---विज्ञापन---

एक पोस्ट ने खोली लव लाइफ की पोल

इस सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि वरुण सूद डेटिंग कर रहे हैं और इस बात का प्रूफ भी दिया गया है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक्टर अपनी रूमर्ड लेडी लव के साथ हाल ही में वेकेशन पर थे। दरअसल, दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया पर एक ही जगह की फोटोज पोस्ट की हैं। बैकग्राउंड से इनकी पोल खुल गई है। साथ ही एक्ट्रेस की हर तस्वीर पर वरुण का लाइक भी नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Baalveer एक्टर Dev Joshi ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, बेहद क्यूट हैं वेडिंग फोटोज

Varun Sood

Varun Sood

सोनिया राठी को डेट कर रहे हैं वरुण सूद?

आपको बता दें, अब जिसके साथ वरुण सूद का नाम जुड़ रहा है, वो सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की को-स्टार हैं। वरुण सूद और एक्ट्रेस सोनिया राठी (Sonia Rathee) के रिलेशनशिप रूमर्स अब तेजी से फैल रहे हैं। जिन तस्वीरों से ये अफवाहें उड़ रही हैं, उनकी बात करें तो वो वरुण और सोनिया राठी ने उन्हें 4 हफ्ते पहले पोस्ट किया था। यानी लोकेशन भी एक और समय भी एक। अब फैंस तो कयास लगाएंगे ही। हालांकि, इन दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर कोई खुलासा नहीं किया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 26, 2025 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें