Varun Dhawan, Shraddha Kapoor: फिल्मी दुनिया के तमाम सितारे ऐसे हैं, जो अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस वक्त इंटरनेट पर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल, कुछ टाइम पहले श्रद्धा कपूर ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि वरुण ने उनका प्रपोजल रिजेक्ट किया था। हालांकि अब वरुण ने भी इस पर बात की है और पूरी कहानी बताई है। आइए जानते हैं कि वरुण ने इस पर क्या कहा?
वरुण धवन ने किया खुलासा
दरअसल, हाल ही में वरुण धवन को शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में देखा गया। इस दौरान जब वरुण से सवाल किया गया कि कोई श्रद्धा कपूर का दिल कैसे तोड़ सकता है। इस पर वरुण धवन ने कहा कि मैं आगे की कहानी बताने वाला हूं। इसके आगे वरुण कहते हैं कि उस वक्त हम आठ साल के थे। आठ साल की उम्र में कौन-से लड़के को लड़कियां पसंद आती हैं।
10 साल का बर्थडे था
वरुण ने आगे कहा कि वो पहाड़ पर लेकर गई थी, तो पहले तो यही समझ नहीं आया कि पहाड़ पर लेकर क्यों गई? इसके बाद जो हुआ वो ये कि उसका 10 साल का बर्थडे था और उसने एक फ्रॉक पहना था और मुझे इनवाइट किया था। वरुण ने आगे कहा कि वहां पर तीन-चार ऐसे लड़के थे, जो उस वक्त श्रद्धा से प्यार करते थे।
लड़कों ने की वरुण की पिटाई
वरुण ने आगे बताया कि वो लड़के मेरे पास आए और बोले कि तुम श्रद्धा को क्यों पसंद नहीं करते हो? वरुण ने कहा कि मैंने इसके जवाब में कहा कि मैं डांस कॉम्पीटिशन जीतने आया हूं और मुझे लड़कियों में दिलचस्पी नहीं है, तो उन्होंने कहा कि नहीं नहीं यू हैव टू लाइक हर। मैं सच बता रहा हूं कि तीन लड़के थे, जो उस वक्त उससे प्यार करते थे और उसके बाद उन्होंने मुझसे लड़ाई की।
‘बेबी जॉन’ को लेकर चर्चा में वरुण
वरुण ने कहा कि लड़ाई हुई और इसमे मैं थोड़ा पीटा था। एक्टर ने आगे बताया कि श्रद्धा ने उनको पिटवाया था। वरुण ने कहा कि मैं हां नहीं बोल रहा था तो उसने मुझे तीन लड़कों से पिटवाया। वहीं, वरुण का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और यूजर्स इस पर खूब बातें भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ आज यानी 25 दिसंबर को रिलीज हुई है। फैंस को बेसब्री से फिल्म का इंतजार था और अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म क्या कमाल करती है।
यह भी पढ़ें- Malaika Arora ने Arjun Kapoor के ‘सिंगल’ वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी, आखिर क्या बोलीं एक्ट्रेस?