---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Vaibhavi Merchant कौन? 28 साल बाद मिला दूसरा नेशनल अवॉर्ड, गाने पर आ चुके 35 मिलियन व्यूज

National Award 2025: कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने अपना दूसरा नेशनल अवॉर्ड जीत लिया है। वो इतनी टैलेंटेड हैं कि पहली ही सोलो कोरियोग्राफी से उन्होंने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 2, 2025 12:41
National Award 2025
वैभवी मर्चेंट को सालों बाद मिला दूसरा नेशनल अवॉर्ड। (Photo Credit- Instagram)

National Award 2025: इस साल किस-किसको नेशनल अवॉर्ड्स मिलने वाले हैं, उसके अनाउंसमेंट के बाद बॉलीवुड में खुशी का माहौल है। साल 2023 के लिए सभी विजेताओं के नाम सामने आते ही एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं, 71वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स इस बार कुछ लोगों के लिए बेहद खास है। किसी को इस साल पहला नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है, तो किसी को दूसरा। बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट भी इस साल अपना दूसरा नेशनल अवॉर्ड लेने वाली हैं।

‘ढिंढोरा बाजे रे’ के लिए वैभवी को मिला नेशनल अवॉर्ड

वैभवी मर्चेंट को फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में उनके गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। आपको बता दें, इससे पहले वैभवी को उनका पहला अवॉर्ड, फिल्म ‘हम दिल से चुके सनम’ के गाने ‘ढोली तारो ढोल बाजे’ को कोरियोग्राफ करने के लिए मिला था। जिस समय वैभवी मर्चेंट को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिला था, उस वक्त वो महज 21 साल की थीं। कोरियोग्राफर का कहना है कि उस समय वो इतनी छोटी थीं कि उस अवॉर्ड की अहमियत भी नहीं समझती थीं। वहीं, अब वैभवी मर्चेंट 49 साल की हो चुकी हैं।

---विज्ञापन---

21 साल की उम्र में मिला था पहला नेशनल अवॉर्ड

वैभवी मर्चेंट को दूसरा नैशनल अवॉर्ड हासिल करने में 28 साल लग गए। इस लम्बे इंतजार के बाद उन्हें अपनी कड़ी मेहनत का इनाम मिल रहा है। आपको बता दें, वैभवी मर्चेंट का जन्म चेन्नई में हुआ था। वो मशहूर कोरियोग्राफर B. Hiralal की पोती हैं। उनकी बहन श्रुति मर्चेंट भी कोरियोग्राफर हैं। बता दें, वैभवी ने असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला था और इसी फिल्म के गाने से वो नेशनल अवॉर्ड हासिल करने में कामयाब रहीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan इन 5 फिल्मों के लिए डिजर्व करते थे नेशनल अवॉर्ड, 33 साल बाद ‘जवान’ का सपना पूरा

बॉलीवुड में वैभवी मर्चेंट का है बड़ा कंट्रीब्यूशन

‘लगान’, ‘देवदास’, ‘फिदा’, ‘धूम’, ‘वीर जारा’, ‘स्वदेस’, ‘बंटी और बबली’, ‘नो एंट्री’, ‘रंग दे बसंती’, ‘फना’, ‘कृष’, ‘धूम 2’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘दिल्ली 6’, ‘टशन’, ‘डॉन 2’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ ‘सुल्तान’, ‘जब तक है जान’, ‘बैंड बाजा बारात’, ‘दबंग 3’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘टाइगर 3’ और ‘जवान’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए वैभवी मर्चेंट ने काम किया है। आपको बता दें, वैभवी मर्चेंट को अब जिस गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है, उसे यूट्यूब पर 35 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

First published on: Aug 02, 2025 12:41 PM

संबंधित खबरें