---विज्ञापन---

Uunchai Trailer: दोस्त की अधूरी इच्छा पूरी करने के लिए बुढ़ापे में चढ़ेंगे माउंट एवरेस्ट

मुंबई: फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या अपनी नई फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) के साथ सात साल बाद सिनेपर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर्स तो पहले ही जारी हो गए थे, अब इसका ट्रेलर (Uunchai Trailer) भी आउट हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत चार दोस्तों अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा और बोमन ईरानी […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 18, 2022 22:14
Share :
Uunchai Box Office Collection Day 7: सातवें दिन गिरी 'ऊंचाई' की कमाई, जानें आंकड़ें
Uunchai Box Office Collection Day 7: सातवें दिन गिरी 'ऊंचाई' की कमाई, जानें आंकड़ें

मुंबई: फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या अपनी नई फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) के साथ सात साल बाद सिनेपर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर्स तो पहले ही जारी हो गए थे, अब इसका ट्रेलर (Uunchai Trailer) भी आउट हो गया है।

ट्रेलर की शुरुआत चार दोस्तों अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा और बोमन ईरानी से होती है। इसमें डैनी की माउंट एवरेस्ट पर जाने का सपना अधूरा ही रह जाता है क्योंकि उनकी मृत्यु हो जाती है। इसके बाद उनके तीनों दोस्त मिलकर ये तय करते हैं कि उनकी अस्थियों को वहीं ले जाएंगे जहां उनकी आत्मा थी यानी ‘माउंट एवरेस्ट’।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Shama Sikander ने पीली शिफॉन साड़ी पहन ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर किया सिज्जलिंग डांस, फिर वायरल हो रहा वीडियो

डैनी के दुःखी दोस्त उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए बुढ़ापे में उनकी अस्थिों को लेकर एवरेस्ट पर ले जाने का ना केवल फैसला करते हैं, बल्कि उसकी तैयारी में भी जुट जाते हैं। ट्रेलर जैसे जैसे आगे बढ़ता है हमें देखने को मिलता है कि तीनों पहाड़ों में पहुंच चुके हैं। इस दौरान ये तीनों अपनी उम्र और चिकित्सा संबंधी समस्याओं के बावजूद विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए तूफान, बारिश और बर्फ सबसे लड़ते हैं और आगे बढ़ते हैं।

---विज्ञापन---

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि तीनों एवरेस्ट बेस कैंप के लिए रवाना होते हैं। फिल्म की टैगलाइन कहती है, “दोस्ती उनकी प्रेरणा थी।” इन चारों एक्टर्स के अलावा तीन फीमेल लीड्स में परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका की एक झलक देखने को मिलती है।

अभी पढ़ें Vaishali Takkar Case Update: इसी 20 अक्टूबर को होने वाली थी एक्ट्रेस की शादी, राहुल ने दी थी ये धमकी

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, ​​नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा, नफीसा अली और डैनी डेन्जोंगपा स्टारर ये फिल्म 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने ‘ऊंचाई’ की शूटिंग अक्टूबर 2021 में नेपाल में शुरू की थी और अप्रैल 2022 में पूरी की।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Oct 18, 2022 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें