Urfi Javed Support Elli AvrRam: आशीष चंचलानी और एली अवराम इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। अब इसी बीच उर्फी जावेद ने एली अवराम को सोशल मीडिया पर खुलकर सपोर्ट किया है। दरअसल, 3 दिन पहले आशीष चंचलानी और एली अवराम ने एक फोटो पोस्ट करके सभी का अटेंशन ग्रैब कर लिया। इन दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें एक एक्सोटिक जगह पर आशीष चंचलानी गोद में एली अवराम को उठाए हुए नजर आए थे।
एली अवराम के बॉडी काउंट पर उठे सवाल
इस दौरान एली अवराम के हाथों में फूलों का गुलदस्ता और दोनों के चेहरों पर बड़ी सी स्माइल देखने को मिली। इस फोटो को पोस्ट करते हुए दोनों ने फाइनली लिखा था। अब इन दोनों का ये मोमेंट देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए कि ये दोनों अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर रहे हैं, या फिर ये इनके किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है? हालांकि, अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ कि आखिर माजरा क्या है? लेकिन अब लोग एली अवराम को जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके बॉडी काउंट को लेकर भद्दे-भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं।
उर्फी ने ट्रोलिंग के बाद किया एली अवराम का सपोर्ट
मजाक के नाम पर लोगों ने इस तरह के कमेंट किए हैं कि आशीष ने इतना वजन कम नहीं किया, जितना एली का बॉडी काउंट है। अब इस टिप्पणी पर उर्फी जावेद का गुस्सा फूट पड़ा है। उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रोलिंग से जुड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ये दुनिया औरतों के लिए बहुत क्रूर है, एक लड़की जो सिर्फ अपने काम से काम रखती है, वो मेरी तरह कंट्रोवर्शियल भी नहीं है, लेकिन अंदाजा लगाओ क्या? आदमी हो कोई हेट नहीं मिली। लोगों को औरतों को विलेन बनाने और उनसे नफरत करने में मजा आता है और इस तरह से वो खुद को सुपीरियर समझते हैं।’
यह भी पढ़ें: दिग्गज प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर Dheeraj Kumar का निधन, निमोनिया के चलते मुंबई के अस्पताल में तोड़ा दम
आशीष चंचलानी को लोग दे रहे अटपटी सलाह
अब उर्फी जावेद की बातों में दम तो दिखाई दे रहा है क्योंकि उन्होंने ये सही कहा है कि लोग सिर्फ एली अवराम को ट्रोल कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि एली अवराम सेकंड हैंड माल है, तो कोई आशीष को सलाह दे रहा है कि एलिमनी तैयार रखना। कोई तो ये भी कह रहा यही कि प्रॉपर्टी मम्मी के नाम कर दो। अब इस तरह की बातें सिर्फ एली अवराम के लिए की जा रही हैं।