सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने यूनिक फैशन आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इंटरनेट पर उर्फी का लेटेस्ट लुक हमेशा ही वायरल होता रहता है। हाल ही में उर्फी जावेद का एक ऐसा ही वीडियो सामने जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी का नया लुक तो नजर आ रहा है, लेकिन इसको लेकर फैशन दीवा को यूजर्स की तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
दरअसल, filmygyan ने अपने इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। हालांकि, उर्फी का ये आउटफिट बेहद अलग है और इसको लेकर यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी के सिर पर एक टोपी है। साथ ही उन्होंने स्ट्रेट अक्राश टॉप है और सुपरमैन से इंस्टापायर लैग आउटफिट पहना है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
लोगों ने किए कमेंट्स
उर्फी की ड्रेस में कई कट्स लगे हुए हैं। वहीं, अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप लिया है। अब उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि लोगों के साथ क्या गलता हो रहा है? इसने ये क्या पहना है? दूसरे यूजर ने कहा कि ईद का नया फैशन उर्फी जावेद का।

Urfi javed
क्या बोले यूजर्स?
वहीं, तीसरे यूजर ने इस पर कमेंट किया कि कौन-सी गाली दूं? एक और ने कहा कि बकवास। एक अन्य ने कहा कि इसके दिमाग का कोई पुरजा नहीं है, इसलिए ऐसे कपड़े पहनती हैं। एक और ने कहा कि उर्फी तो स्पाइडरमैन बन गई। एक अन्य ने लिखा कि फैशन नहीं आता, लेकिन शर्म तो आती होगी ना। एक और ने कहा कि बहुत ही बेकार। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद किए हैं।
यह भी पढ़ें- श्रद्धा आर्या ने शेयर की जुड़वा बच्चों की Ghibli इमेज, एक्ट्रेस ने नाम भी किए रिवील