---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

चाहत खन्ना संग विवादों के बीच हॉस्पिटलाइज्ड हुईं उर्फी जावेद, तस्वीर में दिखा बुरा हाल

मुंबई: फैशन डिजास्टर से लेकर धीरे-धीरे फैशन आइकॉन का टैग हासिल करती जा रहीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने उनके ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर मिल रही लाइम पर तंज कसा और पेड पब्लिसिटी करार दिया। इस बीच उनके फैंस […]

Author Edited By : Ritu Shaw Updated: Aug 7, 2022 15:37

मुंबई: फैशन डिजास्टर से लेकर धीरे-धीरे फैशन आइकॉन का टैग हासिल करती जा रहीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने उनके ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर मिल रही लाइम पर तंज कसा और पेड पब्लिसिटी करार दिया। इस बीच उनके फैंस की चिंता और बढ़ गई, जब उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया कि वो अस्पताल में भर्ती हैं।

उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अस्पताल की बिस्तर (Urfi Javed hospitalised) पर बैठ बीमारों वाला खाना खाती नजर आ रही हैं। तस्वीर में उर्फी के चेहरे पर बीमारी की हालत नजर आ रही है। उनके आगे दाल, चावल, रोटी, दही, पानी की बोतल भी देखी जा सकती है। उन्होंने हाथ में चम्मच पकड़ रखा है और जीभ बाहर निकालर अजीबोगरीब मुंह बनाती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने तस्वीर पर लिखा, “यहां रहते हुए बहुत समय हो गया। हाँ, ये हुआ। मैं अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करती रही।” हालांकि, उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने के सही कारणों का खुलासा नहीं किया।

---विज्ञापन---

बता दें, हाल ही में उर्फी (Urfi Javed Chahat Khanna Cat Fight) के कपड़ों पर निशाना साधते हुए चाहत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ पोस्ट्स साझा किए, जिसमें दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। चाहत ने लिखा, ‘ये कौन पहनता है? वो भी रोड पर? मतलब कोई भी अपने कपड़े उतार देगा, तो मीडिया उसे सेलिब्रिटी बना देगी? क्या भारतीय मीडिया इतना कमजोर है? इस चीप पब्लिसिटी और मीडिया को खरीदना आसान है। यह चीप शो आप हमारी अगली पीढ़ी के लिए प्रमोट कर रहे हो। कोई भी स्पॉटिंग के लिए पैसे देगा या कुछ करेगा या फिर न्यूड ही हो जाएगा तो आप उसे दिखाओगे? यह बेहद दुखद है। भगवान आपको सद्बुद्धि दे’

---विज्ञापन---

वहीं उर्फी ने भी इसके जवाब में लिखा, ‘कम से कम मैं फॉलोअर्स नहीं खरीदती। और अगर आप अपना होमवर्क करो, तो पता चलेगा कि मैं वहां एक इंटरव्यू के लिए गई थी। मैंने इंटरव्यू के लिए वो कपड़े पहने थे। इससे आपका कोई लेना देना नहीं है। तुम्हें बस जलन हो रही है कि पैपराजी को पैसे देने के बाद भी कोई तुम्हें कवर नहीं कर रहा।’ विवाद यहीं नहीं थमा और इनकी जुबानी जंग जारी रही।

 

First published on: Aug 07, 2022 03:37 PM

संबंधित खबरें