---विज्ञापन---

‘वीडियो डिलीट करो नहीं तो बीच चौराहे पर गोली मारूंगा…’, Urfi Javed को मिली जान से मारने की धमकी

Urfi Javed Death Threats: हाल ही में उर्फी ने हैलोवीन डे पर अक्षय कुमार की फिल्म भूल-भुलैया के छोटा पंडित का लुक अपनाया था। इसको लेकर उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी मिली है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 31, 2023 10:02
Share :
Urfi Javed
image credit: instagram

Urfi Javed Death Threats: उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह हमेशा अपने लुक्स और ड्रेस को लेकर जमकर ट्रोल होती हैं। लेकिन फिलहाल उर्फी जावेद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में उर्फी ने हैलोवीन डे पर अक्षय कुमार की फिल्म भूल-भुलैया के छोटा पंडित का लुक अपनाया था। इस लुक को कॉपी करना उर्फी जावेद को भारी पड़ गया है। इसको लेकर उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी (Urfi Javed Death Threats) मिली है। इस बात की जानकारी उर्फी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2023 में इन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई, List में कई बड़ी मूवीज के नाम शामिल

 

---विज्ञापन---

ऐसा है लुक

बता दें कि हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कॉमिक लुक में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में उर्फी ने राजपाल यादव के छोटा पंडित लुक को कॉपी किया है। जिसमें उर्फी बॉडी फिटेड हाईनेक टॉप के साथ ऑरेंड कलर की धोती पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने गले में गेंदा के फूलों की माला पहनी है और कान पर अगरबत्ती लगा रखी है, जिससे धुआं भी निकल रहा है।

एक्स पर शेयर किए स्क्रीनशॉट

आपको बता दें कि एक शख्स ने उर्फी जावेद को मेल करके जान से मारने की धमकी दी है। उस शख्स ने मेल पर लिखा है- जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर, नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा। वहीं एक और शख्स ने मेल करते हुए लिखा है- हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद। इसे तो बीच चौराहे पर गोली मारेंगे। उर्फी ने इसकी फोटोज एक्स (ट्विटर) पर इसके स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।

वीडियो शेयर कर उर्फी ने कही थी यह बात

बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने इस वीडियो को शेयर कर लिखा था, ‘मुझे उम्मीद है कि हर कोई जानता है कि छोटा पंडित भूल भुलैया का एक कैरेक्टर है। बहुत बढ़िया से हैलोवीन पार्टी के लिए तैयार हुई थी लेकिन जा नहीं पाई तो सोचा वीडियो ही डाल दूं!’

https://www.instagram.com/p/Cy-HzVWoul9/?hl=en

 

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 31, 2023 09:32 AM
संबंधित खबरें