---विज्ञापन---

Satyajit Ray की फिल्म की ‘दुर्गा’ का निधन, कैंसर ने ली Uma Dasgupta की जान

Uma Dasgupta Passes Away: मशहूर डायरेक्टर सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ की 'दुर्गा' का निधन हो गया है। उमा दासगुप्ता के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 18, 2024 16:19
Share :
Uma Dasgupta
Uma Dasgupta

Uma Dasgupta Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर डायरेक्टर सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ की ‘दुर्गा’ का निधन हो गया है। जी हां, ‘पाथेर पांचाली’ की एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता अब हमारे बीच नहीं रही हैं। उमा दासगुप्ता के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है और हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैंसर की वजह से उमा दासगुप्ता का निधन हुआ है।

चिरंजीत चक्रवर्ती ने की पुष्टि

उमा दासगुप्ता के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्टर और सांसद चिरंजीत चक्रवर्ती ने एक्ट्रेस के निधन की पुष्टि की है। बता दें कि चिरंजीत चक्रवर्ती को उमा दासगुप्ता के बेटे ने अपनी मां के निधन की खबर दी है। उमा दासगुप्ता के निधन से चिरंजीत चक्रवर्ती भी बेहद दुखी हैं। इसके अलावा टीएमसी सांसद और राइटर कुणाल घोष ने भी उमा दासगुप्ता के निधन पर शोक जाहिर किया है और एक्ट्रेस के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।

---विज्ञापन---

कुणाल घोष ने शेयर किया पोस्ट

कुणाल घोष ने अपने फेसबुक पर एक्ट्रेस के लिए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘पाथेर पांचाली’ की दुर्गा हमेशा के लिए चली गई। उमा दासगुप्ता के निधन पर यूजर्स भी कुणाल घोष के पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सच में वो कमाल की एक्ट्रेस थीं। दूसरे यूजर ने लिखा कि दिवंगत आत्मा को शत-शत नमन। तीसरे यूजर ने लिखा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। इस तरह कमेंट्स के जरिए यूजर्स भी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।

Uma Dasgupta

Uma Dasgupta

स्क्रीन से बनाई दूरी

गौरतलब है कि उमा दासगुप्ता ने अपनी फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ में ऐसा किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के जहन में हैं। फिल्म में एक्ट्रेस ‘दुर्गा’ के किरदार में नजर आई थीं और फिल्म में अपू की बड़ी बहन बनी थी। हालांकि, इसके बाद वह दोबारा स्क्रीन पर नजर नहीं आईं। पहली ही फिल्म से लोगों को दिल जीतने वाली उमा ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और वो कभी किसी फिल्म में नहीं देखी गईं। बावजूद इसके आज भी उमा लोगों के दिलों में मौजूद हैं।

---विज्ञापन---

लोगों के दिलों में रहेंगी उमा

भले ही सबके दिलों पर राज करने वाली उमा अब हमारे नहीं हैं, लेकिन उनका किरदार लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा और जब भी सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म की बात होगी तो लोग उमा को जरूर याद करेंगे।

यह भी पढ़ें- Ranveer Brar का हुआ एक्सीडेंट, एक्टर की रीढ़ की हड्डी में लगी गंभीर चोट

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 18, 2024 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें