---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Udaipur Files की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर की 1 सीट खाली क्यों, फिल्म को लेकर क्या बोले कन्हैया लाल के बेटे?

Udaipur Files: फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, लेकिन अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। साथ ही कन्हैया लाल के बेटे यश साहू ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 8, 2025 17:54
Udaipur Files
Udaipur Files हुई रिलीज। image credit- social media

Udaipur Files: फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ लंबे समय से विवाद में रहने के बाद आज रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज से पहले इसको लेकर खूब विवाद हुआ और मामला हाईकोर्ट तक गया। हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज से रोक हटा और इसे रिलीज करने के आदेश दे दिए। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर की एक सीट को खाली रखा गया और इस पर कन्हैया लाल के बेटे का रिएक्शन भी सामने आया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस पर क्या कहा है?

थिएटर की एक सीट क्यों खाली?

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर कन्हैया लाल के बेटे यश साहू ने एएनआई से बात करते हुए इस पर अपना रिएक्शन दिया है। यश साहू ने कहा कि मेरी मां अभी भी इमोशनली परेशान हैं और वो फिल्म को नहीं देख पाएंगी। थिएटर की एक सीट को खाली रखा गया है, जो उनके पिता के लिए है और उस सीट पर उनकी फोटो को रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भले ही मेरी मां फिल्म नहीं देख पाएंगी, लेकिन थिएटर में मेरे पिता के लिए एक सीट रखी जाएगी।

---विज्ञापन---

क्या बोले कन्हैया लाल के बेटे?

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर अपना रिएक्शन देते हुए कन्हैया लाल के बेटे यश साहू ने कहा कि ये फिल्म उनके परिवार के लिए बहुत मायने रखती है। फिल्म में किसी धर्म या समुदाय को ठेस नहीं पहुंचाई गई है और ना ही ये उनके खिलाफ है बल्कि इस फिल्म का उद्देश्य ‘सच्चाई दिखाना’ और आतंकवाद के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। साहू ने आगे कहा कि मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि वो इस फिल्म को देखें।

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’

उन्होंने कहा कि लोगों को फिल्म देखनी चाहिए और इसको समझना चाहिए कि 28 जून को मेरे पिता के साथ क्या हुआ था? साथ ही देश में आतंकवाद की जड़ें कैसे काम कर रही हैं? ये फिल्म किसी भी धर्म का विरोध नहीं करती है और ना ही ये किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की बात करें तो इस फिल्म में राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की 2022 में हुई हत्या की कहानी को दिखाया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गिप्पी ग्रेवाल, एपी ढिल्लों, बाबा सिद्दीकी और अब Kapil Sharma… क्या एक-एक कर Salman Khan के करीबी आ रहे निशाने पर?

First published on: Aug 08, 2025 05:53 PM

संबंधित खबरें