Two virgins in Bollywood: ट्विंकल खन्ना और काजोल इन दिनों अपने टॉक शो ‘टू मच’ को लेकर चर्चा में हैं. शो के पिछले एपिसोड में जहां बतौर गेस्ट जान्हवी कपूर और करण जौहर पहुंचे थे वहीं, इस बार का एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा और डिजाइनर मनीष मल्होत्री शिरकत करने वाले हैं, जिसका टीजर भी जारी किया गया है. इस दौरान दोनों एक्ट्रेस अपने स्पेशल गेस्ट से मजेदार बातें करते हुए नजर आ रही हैं. इसी बीच ट्विंकल ने सलमान को बॉलीवुड को वर्जिन स्टार बताया. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
शो ‘टू मच’ प्रोमो की शुरुआत सोनाक्षी सिन्हा और मनीष मल्होत्रा की एंट्री से होती है. सोनाक्षी सिन्हा पहले अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए नजर आती हैं. वह बताती हैं कि उन्होंने एक्टिंग को चुना. एक्ट्रेस बताती हैं, ‘पहले मुझे लगा कि एक्टिंग में जाऊंगी तो दुनिया घूमने के लिए मिलेगी लेकिन, जब एक्टिंग में आ गई तो मैं गांव-गांव घूम रही हूं.’
यह भी पढ़ें: ‘नाच मेरी नागिन’, सौंदर्या शर्मा-नीलकमल सिंह गाना वायरल, सनी लियोनी समेत इनके संग भी रोमांस कर चुके भोजपुरी स्टार
मनीष मल्होत्रा ने रिलेशनशिप पर की बात
सोनाक्षी सिन्हा के बाद प्रोमो में ट्विंकल खन्ना, मनीष मल्होत्रा से उनकी रिलेशनशिप को लेकर बात करते हुए नजर आईं. वह कहती हैं, ‘मनीष बताते हैं कि वह कभी भी रिलेशनशिप में नहीं रहे.’ सोनाक्षी फट से कहती हैं, ‘बड़े सख्त हो.’ वहीं, मनाष भी ट्विंकल की बात पर हामी भरते हुए नजर आते हैं. इस पर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना कहती हैं, ‘बॉलीवुड में सिर्फ दो वर्जिन हैं सलमान और मनीष.’ इतना ही नहीं, सोनाक्षी ने इस दौरान ये भी बताया कि वह ट्रोल्स से डील कैसे करती हैं. इसी तरह से दोनों स्टार्स शो में मजेदार बाते करते हुए नजर आने वाले हैं.
यहां देखिए ‘टू मच’ के नए एपिसोड का प्रोमो
यह भी पढ़ें: हिंदी नहीं, साउथ की भाषाओं में ही ओटीटी पर क्यों रिलीज हो रही Kantara Chapter 1? जानिए क्या है वजह
कब और कहां देखें शो ‘टू मच’?
आपको बता दें कि काजोल और ट्विंकल खन्ना का चैट शो ‘टू मच’ का नया एपिसोड इस गुरुवार ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. अब शो स्ट्रीम होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि सोनाक्षी और मनीष और क्या कुछ अपनी लाइफ और इंडस्ट्री से जुड़ी बातें करते हुए नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: 10 दिन और बी-टाउन के चार दिग्गजों ने गवां दी जान, कोई कैंसर तो किसी के फेफड़ों में भर गया था पानी










