Hina Khan: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इस समय अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना इस वक्त कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही हैं। वो लगातार अपने फैंस के साथ अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। अपनी इस जर्नी के बारे में हिना अपने फैंस को लगातार अपडेट करती रहती हैं। हिना खान ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक क्रेविंग को शेयर किया है। हिना ने बताया है कि वो आखिर किस चीज के लिए फिलहाल तरस रही हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है वो चीज जिसके लिए हिना खान क्रेव कर रही हैं।
हिना खान उमराह के लिए तरसीं
हिना खान अक्सर रमजान के महीने में या फिर ऐसे ही अल्लाह की इबादत में मगन नजर आती हैं। इसी साल अप्रैल में हिना खान रमजान के तीसरे अशरे में उमराह करने मक्का-मदीना पहुंचीं जिसकी झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, अब हिना खान ने अपने फैंस को बताया है कि वो उमराह करने के लिए काफी क्रेव कर रही हैं। हिना अपनी खराब सेहत की वजह से ऐसा नहीं कर पा रही हैं। अप्रैल में जब हिना गई थीं तो उन्होंने कई तस्वीरें पोस्ट की थीं जिनमें उनके आस-पास मौजूद लोग उमराह करते दिख रहे थे। बस इसी को हिना काफी मिस कर रही हैं और अपनी हेल्थ की वजह से हिना उमराह के लिए भी तरस गई हैं।
हिना खान ने बताई सबसे बड़ी सीख
हाल ही में हिना ने अपने फैंस को इस साल की सबसे बड़ी सीख के बारे में भी बताया था। उन्होंने बताया कि इस साल उनकी सबसे बड़ी समझ यह थी कि जिंदगी को बेहतर कैसे बनाया जाए। खासकर तब जब जीवन में तूफान हो, तब भी खुश रहना कैसे संभव है। उन्होंने ये भी शेयर किया कि जब हालात आपके खिलाफ हों, तब भी जीवन में सुधार लाने का तरीका क्या है। इसके साथ ही हिना ने लिखा, “जिंदगी में मुश्किलें आएंगी, लेकिन खुशियाँ भी उतनी ही अहम हैं जितनी की वो मुश्किलें।’
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बताया सबसे बड़ा ट्रॉमा, मुश्किलों का किया जिक्र