---विज्ञापन---

Sony Liv पर ट्रेंड कर रहीं ये 6 वेब सीरीज, इस वीकेंड नहीं होंगे बोर!

Trending Web Series On Sony Liv: ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर इन दिनों कई वेब सीरीज ट्रेंड हो रही हैं। इन सीरीज की IMDb रेटिंग भी काफी जबरदस्त है। यहां देखें पूरी लिस्ट....

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 21, 2024 12:41
Share :
trending web series on sony liv freedom at midnight lampan brinda bench life
Trending Web Series On Sony Liv.

Trending Web Series On Sony Liv: वीकेंड के मौके पर टाइम पास करने के लिए फिल्में और वेब सीरीज सबसे अच्छा ऑप्शन होती हैं। इसलिए ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर लोगों में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। जाहिर है कि हर हफ्ते नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो तक कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती हैं। आज हम आपको सोनी लिव पर ट्रेंड हो रहीं वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिनकी IMDb रेटिंग काफी ज्यादा है। दर्शकों ने भी इन्हें अपना भरपूर प्यार दिया है। वीकेंड के मौके पर आप अगर कुछ नया देखना चाहते हैं तो सोनी लिव पर मौजूद इन 7 वेब सीरीज को जरूर देखें। यहां देखें पूरी लिस्ट…

फ्रीडम एट मिडनाइट

सोनी लिव पर पिछले महीने ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ स्ट्रीम की गई थी। इस वेब सीरीज को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है, जिसमें इंडिया और पाकिस्तान के विभाजन को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है। इसकी IMDb रेटिंग 8.3 है।

---विज्ञापन---

 

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते के TOP 10 टीवी एक्टर्स कौन? Bigg Boss 18 इस मामले में बना नंबर 1 

लंपन

सोनी लिव पर ट्रेंड कर रही वेब सीरीज ‘लंपन’ एक मराठी सीरीज है, जिसके कुल 7 एपिसोड्स हैं। इस वेब सीरीज को IMDb पर 7.8 की रेटिंग दी गई है। आप इस सीरीज को हिंदी भाषा में देख सकते हैं।

बृंदा

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन की तेलुगु वेब सीरीज ‘बृंदा’ भी लोगों ने काफी पसंद की थी। इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड्स हैं वहीं इसकी IMDb रेटिंग 7.3 है। यह सीरीज भी हिंदी भाषा में मौजूद है।

जिंदगीनामा

सोनी लिव पर मौजूद वेब सीरीज ‘जिंदगीनामा’ अगर आपने नहीं देखी है तो जरूर देखें। यह वेब सीरीज मेंटल हेल्थ की प्रॉब्लम को बयां करती है, जिसे IMDb पर 8.2 की रेटिंग दी गई है।

बेंच लाइफ

सोनी लिव पर ट्रेंड कर रही वेब सीरीज में ‘बेंच लाइफ’ का नाम भी शामिल है। इस वेब सीरीज की कहानी इंडिया के इंजीनियर की बेंच लाइफ पर बेस्ड है, जिसमें मॉर्डन समाज की समस्याओं पर बाम की गई है। इस सीरीज को IMDb पर 8.1  की रेटिंग दी गई है।

रात जवान है

सोनी लिव की ट्रेंडिंग वेब सीरीज में ‘रात जवान है’ का नाम भी शामिल है। इस सीरीज का नाम जितना ज्यादा बोल्ड है, स्टोरीलाइन उतनी ही ज्यादा स्ट्रांग है। इस सीरीज को IMDb पर 8.1 की रेटिंग मिली है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 21, 2024 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें