Toxic Teaser Released: कन्नड़ एक्टर यश आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 8 जनवरी, 1986 को हुआ था. उन्हें ‘केजीएफ 2’ और ‘केजीएफ’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने बर्थडे के एक दिन पहले ही फैंस के लिए बड़े सरप्राइज का ऐलान किया था. अब उस इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. उनकी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. हालांकि, इसके पहले एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें वह आग-धुआं के बीच गन लिए एक्शन मोड में दिखे थे. अब टीजर में उनका धांसू लुक देखने के लिए मिला है.
‘एनिमल’ का भी बाप निकली ‘टॉक्सिक’!
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को लेकर कहा गया था कि इसके पहले ऐसा वॉयलेंस नहीं देखा गया था. लेकिन, अब यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज किया गया है, जो कि 2 मिनट 51 सेकंड का वीडियो उससे भी जबरदस्त लगा, जिसमें एक्शन ही एक्शन देखने के लिए मिला. यश इस फिल्म में राया के रोल में दिखेंगे और धमाका करते दिखेंगे. फिल्म से एक्टर के इस टीजर वीडियो ने बवाल काट दिया है. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.
यश ने फैंस से किया मिलने का वादा
इसके साथ ही यश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक पोस्ट शेयर की और इसमें लिखा कि वह ईमानदारी से जानते हैं कि लोग उन्हें सालों से बर्थडे विश करते आ रहे हैं और देखने भी आते हैं. उन्होंने फैंस को बताया कि वह भी उनसे मिलने के लिए काफी बेताब हैं. वह भी अपने बर्थडे पर मिलना चाहते थे. लेकिन वो अपनी फिल्म को पूरा करने में लगे हैं, जो 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसलिए इस बर्थडे पर वह लोगों से नहीं मिल पाएंगे लेकिन एक्टर ने उम्मीद जताई कि वह बहुत जल्द ही मिलेंगे और बड़े स्केल पर मिलने वाले हैं.
यश की फिल्म में नजर आएंगी ये एक्ट्रेसेस
बहरहाल, अगर यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में एक्ट्रेसेस की बात की जाए तो इसमें एक-दो नहीं बल्कि कई अभिनेत्रियां नजर आने वाली हैं. इसमें हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, नयनतारा और कियारा आडवाणी जैसी एक्ट्रेसेस अहम किरदारों में नजर आने वाली हैं. इसमें रुक्मिणी वसंत को लेकर बताया जा रहा है कि वह लीड रोल में हैं. इस फिल्म से उनके फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिए गए हैं.
देखिए ‘टॉक्सिक’ का टीजर
कब रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’?
बहरहाल, अगर यश की ‘टॉक्सिक’ की रिलीज की बात की जाए तो इस फिल्म को ईद 2026 के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर 2’ से होगी. ऐसे में देखना होगा कि दोनों फिल्मों से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार पाती है.










