---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Yash Toxic Poster: आग-धुआं और हाथ में गन…’टॉक्सिक’ से रिलीज हुआ यश का धांसू लुक, बर्थडे पर मिलेगा बड़ा सरप्राइज

साउथ के रॉकिंग स्टार यश 8 जनवरी को 40 वर्ष के हो जाएंगे. उन्होंने जन्मदिन पहले अपनी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' का नया पोस्टर रिलीज किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. पोस्टर के साथ एक जानकारी भी दी गई है कि 8 जनवरी को कुछ बड़ा होने वाला है.

Author Written By: Shahzad Khan Updated: Jan 7, 2026 17:59
Yash toxic
टॉक्सिक (File Photo)

साउथ के रॉकिंग स्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म में कई कलाकार काम कर रहे हैं. फिल्म ‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी और नयनतारा भी काम कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार यश की फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है. लेकिन यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ का एक नया पोस्टर सामने आया है. फिल्म का पोस्टर सामने आते इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ‘टॉक्सिक’ के इस पोस्टर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे है. नए पोस्टर ने यश के फैंस के दिलों में फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें: वो पॉपुलर रियलिटी शो, जिसके पूरे हुए 19 सीजन, फिर भी ओटीटी पर कर रहा ट्रेंड

---विज्ञापन---

यश के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा सरप्राइज

आपको बता दें कि यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर देश भर में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. दरअसल काफी समय से यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ का लोग इंतजार कर रहे है. नए पोस्टर ने और बज बढ़ा दी है, जब से ‘टॉक्सिक’ का नया पोस्टर सामने आया है लोग फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. पोस्टर के साथ-साथ एक जानकारी यह भी मिली है कि 8 जनवरी को कुछ खास होने वाला है. दरअसल 8 जनवरी को यश का बर्थडे है. माना ऐसा जा रहा है कि शायद यश के बर्थडे पर फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट आ सकता है. वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि 8 जनवरी को फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर आएगा. अब देखने वाली बात होगी कि यश अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को क्या तोहफा देते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉर्डर 2: सितारों का मेला, फिर भी मिसिंग होंगे ओरिजनल ‘बॉर्डर’ के ये दो दिग्गज

---विज्ञापन---

टॉक्सिक’ के नए पोस्टर में क्या दिखा ?

टॉक्सिक के नए पोस्टर में देखा जा सकता है कि आग-धुआं के बीच यश हाथ में गन लेकर खड़े है. इस फिल्म का बज मेकर्स दिसंबर 2025 से बनाए हुए है. इस फिल्म में अभी तक कई हसीनाओं की एंट्री हो चुकी है. जैसे- हुमा कुरैशी, नयनतारा, तारा सुतारिया और कियारा आडवाणी हैं. ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की सफलता के बाद से ही यश के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.  

First published on: Jan 07, 2026 05:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.