टीवी पर एक्टर्स के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलता है। बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में तो कभी-कभी आती हैं, लेकिन टीवी एक्टर्स हर दिन अपनी एक्टिंग से फैंस को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं। किसी हफ्ते कोई दर्शकों का दिल जीतता है, तो कभी कोई और एक्टर बाजी मार जाता है। अब इस हफ्ते दर्शकों की पहली पसंद कौन था? और किसने टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज में अपनी जगह बनाई है? वो रिवील हो गया है।
श्रीति झा से दीपिका सिंह तक लिस्ट में शामिल
इस हफ्ते की FMN रेटिंग सामने आ गई है। इसमें रिवील हुआ है कि इस हफ्ते किन एक्टर्स पर फैंस का प्यार बरसा है? तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से स्टार्स इस लिस्ट में मौजूद हैं? शुरुआत करते हैं नंबर 10 से जिसपर एक्ट्रेस श्रीति झा विराजमान हैं। लिस्ट में उनके ऊपर यानी नंबर 9 की पोजीशन पर एक्ट्रेस दीपिका सिंह दिखाई दे रही हैं। वो इन दिनों अपने शो ‘मंगल लक्ष्मी’ को लेकर चर्चा में हैं।
लव लाइफ सुर्खियों में रही तो इस एक्ट्रेस का भी आया लिस्ट में नाम
एक्ट्रेस खुशी दुबे लिस्ट में 8वीं पोजीशन हासिल करने में कामयाब रहीं, तो रोहित पुरोहित उनसे एक कदम आगे निकल गए। छठी पोजीशन पर एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ मौजूद हैं। आपको बता दें, इन दिनों प्रणाली राठौड़ एक्टर हर्षद चोपड़ा से ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं। इसके अलावा उनका नाम उनके को-स्टार के साथ भी जुड़ा। हिबा नवाब ने इस हफ्ते टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज की लिस्ट में 5वीं पोजीशन अपने नाम कर ली है।
यह भी पढ़ें: ‘मां का दूध पी रखा है तो रिंग में उतरो’, बॉक्सर नीरज गोयत के ट्रोल करने पर क्या बोले अभिषेक मल्हान?
रुपाली गांगुली को पछाड़ ये एक्ट्रेस निकली आगे
एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय नंबर 4 तो आयशा खान नंबर 3 दिखाई दे रही हैं। वहीं, नंबर 1 हुए 2 पर तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिला। आपको बता दें, ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को इस हफ्ते नंबर 1 की पोजीशन से हाथ धोना पड़ा है। उन्हें इस हफ्ते किसी ने मात दे दी है। अब वो कौन हैं जिन्होंने टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया? तो बता दें, इस हफ्ते समृद्धि शुक्ला टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज की लिस्ट में टॉप पर नजर आई हैं।