---विज्ञापन---

भारत में आज Amazon Prime Video पर सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं ये 10 फिल्में, पुष्पा भी कर रहीं ट्रेंड

Amazon Prime Video: भारत में आजकल Amazon Prime Video पर आज कुछ ऐसी फिल्में धूम मचा रही हैं, जिन्हें देखना हर कोई पसंद कर रहा है। चाहे वो रोमांस हो, थ्रिलर हो, या एक्शन, इन फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। जानिए उन 10 फिल्मों के बारे में जो आज सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Dec 6, 2024 14:04
Share :
Pushpa telugu
Pushpa telugu

Amazon Prime Video: आप भी क्या Amazon Prime Video पर मूवी देखने के शौकीन हैं? अगर हां, तो आपके लिए ये खबर बहुत खास है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत में Amazon Prime Video पर इस समय कौन-कौन सी फिल्में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं। इन फिल्मों में कुछ नई रिलीज हैं तो कुछ पुरानी हिट फिल्में भी शामिल हैं। आइए जानते हैं…

Vettaiyan

---विज्ञापन---

आज अमेजन प्राइम वीडियो पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही “वेट्टैयन” 2024 की एक तमिल एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन टी. जे. ज्ञानवेल ने किया है। इस फिल्म में रजनीकांत ने अथियान नामक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है, जो गलती से एक बेगुनाह को मार देता है। उनके साथ अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती और मन्जू वारियर जैसे बड़े कलाकार भी हैं।

Appudo Ippudo Eppudo

---विज्ञापन---

Appudo Ippudo Eppudo

अट्टू इप्पुडू इप्पुडू 2024 की एक एक्शन फिल्म है। इसे बीवीएसएन प्रसाद ने बनाया और सुधीर वर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में निखिल, रुक्मिणी वसंथ, दिव्यांक्षा कौशिक और हर्षा चेमुडु मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका टीजर 11 अक्टूबर और ट्रेलर 10 अक्टूबर को रिलीज हुआ। फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में आई। अब यह अमेजन प्राइम पर ट्रेंड कर रही है और दूसरे नंबर पर है।

Bloody Beggar

Bloody Beggar

ब्लडी बेगर 2024 की तमिल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इसे शिवबालन मुथुकुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है, और नेल्सन दिलीपकुमार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में काविन लीड रोल में हैं, साथ ही रेडिन किंग्सले और टी.एम. कार्तिक भी नजर आते हैं। यह फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को दीवाली पर रिलीज हुई। सिनेमाघरों में इसे ज्यादा पसंद नहीं किया गया, लेकिन OTT पर इसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की कहानी और काविन के एक्टिंग को सराहा गया, लेकिन स्क्रीनप्ले कमजोर रहा। आज ब्लडी बेगर अमेजन प्राइम पर 3rd नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

Yudhra

Yudhra

युध्रा 2024 की हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे रवि उद्यावर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन, राघव जुयाल, गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और शिल्पा शुक्ला ने अहम रोल किए हैं। इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया। युध्रा 20 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले और यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अब यह अमेजन प्राइम पर ट्रेंड कर रही है और 4th नंबर पर है।

Pushpa

Pushpa

पुष्पा: द राइज 2021 की तेलुगु एक्शन फिल्म है, जिसे सुकरम ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज का किरदार निभाया है, इस फिल्म में दिखाया गया है कि पुष्पा रेड सैंडलवुड की तस्करी करने वाले ग्रुप में शामिल होता है। इसमें फहद फासिल, रश्मिका मंदाना और जगदीश प्रताप बंडारी भी हैं। फिल्म 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई और बहुत हिट हुई। अब पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर 2024 को आई है। यह फिल्म अब अमेजन प्राइम पर 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

Andhagan

Andhagan

अंधागन: द पियानिस्ट 2024 की तमिल फिल्म है, जिसे थियागराजन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रकाशांत ने मुख्य रोल किया है, और सिमरन, प्रिया आनंद, समुथिरकानी, और योगी बाबू भी हैं। यह फिल्म 2018 की हिंदी फिल्म अंधाधुन का रीमेक है, जिसमें एक अंधा पियानिस्ट बिना जानें हत्या के मामले में फंस जाता है। अंधागन 9 अगस्त 2024 को रिलीज हुई और लोगों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया। अब यह फिल्म अमेजन प्राइम पर ट्रेंड कर रही है और छठे नंबर पर है।

Borderlands

Borderlands

बॉर्डरलैंड्स 2024 की एक अमेरिकन एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे एली रोथ ने डायरेक्ट किया है। यह वीडियो गेम पर आधारित है और इसमें केट ब्लैंचेट ने लिलिथ नाम की एक महिला का रोल किया है, जो अपने टीम के साथ एक ताकतवर आदमी की खोई हुई बेटी को ढूंढने निकलती है। फिल्म में केविन हार्ट, जैक ब्लैक और जेमी ली कर्टिस जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म को 6 अगस्त 2024 को प्रीमियर किया गया और 9 अगस्त को रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म को आलोचकों से बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले और यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अब यह अमेज़न प्राइम पर 7वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

Stree 2

Stree 2

आज Amazon Prime Video पर 8वें नंबर पर ट्रेंड कर रही “Stree 2” 2024 में आई एक हिंदी कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसे अमर कौशिक ने निर्देशित किया है और निरेन भट्ट ने लिखा है। फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, और अपारशक्ति खुराना शामिल हैं। कहानी में दोस्तों का एक समूह अपने गांव चंदेरी की महिलाओं को सर्कटा नाम के सिर-कटे भूत से बचाने की कोशिश करता है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई और दर्शकों से इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिससे फिल्म ने ₹874.58 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Pushpa

Pushpa telugu

पुष्पा: द राइज 2021 की तेलुगु एक्शन फिल्म है, जिसमें अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज का किरदार निभाया है। लेकिन यह इस फिल्म का तेलुगु वर्जन है जो अमेजन प्राइम पर 9वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

Martin

Martin

मार्टिन 2024 की कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे ए. पी. अर्जुन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ध्रुव सरजा ने दो अलग-अलग रोल निभाए हैं। साथ ही वैभवी शांदिल्या, अन्वेशी जैन, और निकितिन धीर भी हैं। फिल्म का संगीत मणि शर्मा और रवि बसुर ने दिया है। यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई थी, लेकिन इसे आलोचकों से बुरी प्रतिक्रियाएँ मिली और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। अब यह फिल्म अमेजन प्राइम पर 10वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Dec 06, 2024 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें