Top 10 Highest Grossing Films: बॉक्स ऑफिस पर कई भारतीय फिल्मों ने अपने नाम का डंका बजाया है। इन दिनों टिकट खिड़की पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने धमाल मचा रखा है और फिल्म बेहद शानदार कलेक्शन कर रही है।
‘गदर 2’ ने महज 12 दिनों में ही 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है, लेकिन क्या आपका पता है कि भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन-सी है और इस लिस्ट में ‘गदर 2’ की क्या पोजिशन है। चलिए जान लेते हैं..
यह भी पढ़ें- खाने तक के लिए नहीं बचे थे पैसे, सुसाइड करना चाहता था बॉलीवुड का ये नायाब एक्टर, आज है सुपरस्टार
इन फिल्मों में भारत में कूटे करोड़ों
1. दंगल
इस लिस्ट में पहला नंबर आमिर खान की फिल्म दंगल का है। दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2,024 का कारोबार किया है। फैंस को फिल्म बेहद पसंद आई थी और लोगों ने फिल्म पर जमकर प्यार लुटाया।
2. बाहुबली 2: द कन्क्लूजन
भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बाहुबली 2: द कन्क्लूजन है। प्रभास की फिल्म दर्शको को बेहद पसंद आई थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1, 810 करोड़ का कलेक्शन किया था।
3. आर आर आर
साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ का जलवा ऑस्कर तक में देखने को मिला। फिल्म ने दर्शको का बेहद शानदार तरीके से मनोरंजन किया और दुनियाभर में 1200-1258 करोड़ का कारोबार किया।
4. केजीएफ: चैप्टर 2
केजीएफ: चैप्टर 2 साउथ की उन फिल्मों में से है, जिसने महज 7 दिन में ही 700 करोड़ से ज्यादा का का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, अगर फिल्म के दुनियाभर में कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1,200-1,250 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
5. पठान
शाहरुख खान की फिल्म पठान इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है। फिल्म दर्शको को बेहद पंसद आई और इसने दुनियाभर में 1050 करोड़ का कारोबार किया।
6. बजरंगी भाईजान
साल 2015 में सलमान खान की फिल्म कॉमेडी-ड्रामा बजरंगी भाईजान रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शको का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था। वहीं, अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 970 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था।
7. सीक्रेट सुपरस्टार
साल 2017 में आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज हुई थी। आमिर खान की इस फिल्म ने भी दुनियाभर में शानदार कलेक्शन करते हुए 967 करोड़ का कारोबार किया था।
8. पीके
आमिर खान की फिल्म पीके लोगों को बेहद पंसद आई थी। इस फिल्म में आमिर के साथ-साथ अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे बड़े कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की थी और दुनियाभर में फिल्म ने 854 का कारोबार किया था।
9. 2.0
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का जलवा बरकरार है। थलाइवा की फिल्म 2.0 ने भी कुछ ऐसा ही जलवा दिखाया था और फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपए कमाए थे।
10. बाहुबली : द बिगनिंग
इस लिस्ट में 10वें नंबर पर बाहुबली: द बिगनिंग है। प्रभास की फिल्म ने 650 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म दर्शको को बेहद पसंद आई थी।
11. लिस्ट में जल्द शामिल हो सकती है सनी देओल की फिल्म
वहीं, सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने भी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना रखी है। फिल्म ने 12 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 506 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बहुत जल्द इस लिस्ट में शामिल हो जाएगी।