---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kajol की Maa से लेकर John Abraham की Tehran तक, ये फिल्में हैं आज भारत में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग टॉप 5?

नेटफ्लिक्स पर एक से एक शानदार फिल्मों का कलेक्शन मौजूद है। आज हम आपके लिए उन्हीं में से भारत में ट्रेंडिंग टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं। हॉरर से लेके एक्शन तक इन 5 फिल्मों में सब मिलेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 29, 2025 14:11

वीकेंड करीब है और भारत जैसे मूवी मैनिक नेशन में लोग अक्सर खली समय में फिल्में देखना पसंद करते हैं। हम आपके लिए नेटफ्लिक्स की टॉप 5 ट्रेंडिंग फिल्मों की सूची लाए हैं। अगर आपने इनमे से एक भी अभी तक नहीं देखी है तो यही सही मौका है।

‘किंगडम’

---विज्ञापन---

‘Kingdom ’ विजय देवरकोंडा की एक भव्य प्रस्तुति है जो दर्शकों को शानदार सिनेमा अनुभव देती है। फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका ग्रैंड होना, चाहे वो शानदार लोकेशन हों, दमदार एक्शन सीक्वेंस हों या खूबसूरत सिनेमाटोग्राफी। विजय देवरकोंडा का करिश्मा और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस कहानी को और भी प्रभावशाली बना देता है। संगीत और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के डायलॉग्स को और ग्रैंड फील को और ऊंचाई पर ले जाते हैं। कुल मिलाकर ‘Kingdom’ दर्शकों को एंटरटेनमेंट और विजुअल ट्रीट का शानदार कॉम्बो देती है।

‘तेहरान’

---विज्ञापन---

तेहरान एक ग्रिपिंग और एंगेजिंग फिल्म है जो शुरुआत से ही अपनी कहानी से जोड़ लेती है। इसकी स्क्रीनप्ले टाइट है और हर सीन में सस्पेंस बना रहता है। जॉन अब्राहम का परफॉर्मेंस स्ट्रॉन्ग और इम्पैक्टफुल है, जो कहानी को और रियल बनाता है। बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी फिल्म के मूड को और ऊँचा उठाते हैं। कुल मिलाकर, तेहरान एक एंटरटेनिंग और वीकेंड पर देखने के लिए बेस्ट है।

‘मां’

काजोल की फिल्म ‘मां’ एक अलग तरह का हॉरर-ड्रामा है, जो डर और इमोशन्स को खूबसूरती से जोड़ती है। इस फिल्म में काजोल एक ऐसी मां का किरदार निभाती हैं जो अपने बच्चों को बचाने के लिए अलौकिक शक्तियों से लड़ती है। फिल्म की कहानी रहस्य, सस्पेंस और डरावने मोड़ों से भरी हुई है, लेकिन इसके बीच मां-बच्चे का गहरा रिश्ता भी पूरे समय दिल को छूता रहता है। काजोल की दमदार एक्टिंग हर सीन को और प्रभावशाली बना देता है। यह फिल्म हॉरर पसंद करने वालों के लिए भी है और इमोशनल ड्रामा देखने वालों के लिए भी, क्योंकि इसमें दोनों का बेहतरीन मेल है।

‘मारीसन’

मारीसन एक तमिल मिस्ट्री-ड्रामा फिल्म है जिसमें सत्यराज मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म एक सच्चे और ईमानदार आदमी की कहानी है, जो समाज और परिवार के बीच के संघर्षों से जूझता है। इसमें इंसानी रिश्तों, विश्वास और वैल्यूज की गहराई को दिखाया गया है। सत्यराज का रियलिस्टिक एक्टिंग फिल्म को और भी असरदार बनाता है। यह फिल्म भावनाओं और सामाजिक संदेश का बैलेंस बखूबी पेश करती है।

‘द थर्सडे मर्डर क्लब’

द थर्सडे मर्डर क्लब एक बेहद मनोरंजक मर्डर-मिस्ट्री ड्रामा है। कहानी चार बुजुर्ग दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हर हफ्ते पुराने अनसुलझे अपराधों को हल करने के लिए मिलते हैं। उनकी जिंदादिली, हाजिरजवाबी और जासूसी अंदाज फिल्म को मजेदार बनाता है। सस्पेंस और ह्यूमर का बेहतरीन संतुलन इसे अलग पहचान देता है। यह फिल्म दर्शकों को शुरुआत से एन्ड तक बांधे रखती है।

First published on: Aug 29, 2025 02:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.