OG Box Office Collection Day 7: पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. मूवी को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं. सातवें दिन भी पवन कल्याण की फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर सबको चौंका दिया. वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी ‘ओजी’ ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोशल मीडिया पर भी ये मूवी छाई हुई है. हालांकि ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म की कमाई कम हो रही है, लेकिन इसके बाद भी ये इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. चलिए जानते हैं पवन कल्याण की ‘ओजी’ ने अब तक कितनी कमाई की है?
OG ने 7वें दिन कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ ने 7वें दिन 7 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी 21.49% रही. शोज की बात करें तो सुबह के शो 13.99%, दोपहर के शो 21.99%, शाम के शो 23.57% और रात के शो 26.40% रहे. 7 दिनों में भारत में इस फिल्म ने 161.85 करोड़ की कमाई की है. वहीं अपकमिंग वीकेंड पर भी ये आंकड़े बढ़ते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: OG BO Collection Day 3: पवन कल्याण की फिल्म ने तीसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, Mirai को चटाई धूल

वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 248 करोड़ की कमाई कर ली है. ‘ओजी’ ने कमाई के मामले में ‘जॉली एलएलबी 3’ को भी पीछे छोड़ दिया है. ‘जॉली एलएलबी 3’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने 13 दिनों में 143.75 करोड़ की कमाई की है. ‘ओजी’ के आंकड़ों के हिसाब से अक्षय कुमारी की फिल्म 104.25 करोड़ पीछे है.
यह भी पढ़ें: Pawan Kalyan की बिगड़ी तबीयत, They Call Him OG स्टार को क्या हुआ?
मूवी की कास्ट
पवन कल्याण की ‘ओजी’ की कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ-साथ इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. इसके साथ ही फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्शन सीन्स की खूब तारीफ हो रही है. ऑडियंस को पवन कल्याण के एक्शन काफी पसंद आ रहे हैं.