---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Traitors का सबसे शातिर कंटेस्टेंट कौन? 2 बार अपनी ही टीम से की गद्दारी 

The Traitors: 'द ट्रेटर्स' के सबसे चलाक कंटेस्टेंट का पर्दाफाश हो गया है। एक ट्रेटर बाकी ट्रेटर्स को शो से बाहर ठिकाने लगाता जा रहा है। शुरुआत से ही इस शख्स ने सिर्फ धोखा दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 3, 2025 15:47
The Traitors
एक ट्रेटर बाकी ट्रेटर्स को खुद ही बाहर निकाल रहा है। (Photo Credit- Instagram)

The Traitors: करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ का आज फिनाले एपिसोड आने वाला है। इस शो में किसका लक और किसकी स्ट्रेटेजी काम आएगी? वो तो 10वें एपिसोड में ही पता चलेगा। पहले ये जान लेते हैं कि अब तक इस शो का सबसे शातिर कंटेस्टेंट कौन है? अगर आपने ये शो पूरा देखा होगा तो आपके मन में भी बस एक ही नाम होगा, पूरव झा। ‘द ट्रेटर्स’ में पूरव झा से ज्यादा चलाक कंटेस्टेंट कोई हो ही नहीं सकता। पहले दिन से वो सभी को अपनी उंगलियों पर नचा रहे हैं। सब लोग उन्हें इनोसेंट समझते हैं, जबकि पूरव झा पहले दिन से ट्रेटर हैं और सबको धोखा दे रहे हैं।

पूरव झा ने ट्रेटर्स के खिलाफ बनाये प्लान

ट्रेटर्स का काम ही लोगों को धोखा देना और इनोसेंट प्लेयर का मर्डर कर उनका खेल खत्म करना है। अपना ये काम पूरव झा बेहतरीन तरीके से पूरा कर रहे हैं। इस शो में उन्हें इनोसेंट प्लेयर्स को धोखा देना है, लेकिन पूरव झा ट्रेटर्स को भी बख्शते हुए नजर नहीं आ रहे। पहले पूरव झा ने अपनी साथी ट्रेटर एलनाज नौरोजी के खिलाफ षडयंत्र रचा था। खुद को बचाने के लिए पूरव झा ने लोगों के दिमाग में एलनाज को लेकर चल रहे शक को दूर करने की कोशिश नहीं की। ना ही पूरव झा ने एलनाज नौरोजी को सतर्क किया।

---विज्ञापन---

राज और एलनाज को किया शो से बाहर

इतना ही नहीं पूरव झा ने टेबल ऑफ शक में खुद एलनाज नौरोजी का नाम लिखकर उन्हें बाहर किया था। खुद एलनाज इससे हैरान रह गई थीं। उनसे पहले पूरव झा ने राज कुंद्रा को भी धोखा दिया था। टेबल ऑफ शक पर पूरव झा ने खुद राज कुंद्रा का नाम लिखकर उन्हें शो से बाहर किया था। इन दोनों ट्रेटर्स को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अब पूरव झा ने अगले ट्रेटर को भी आउट करने की तैयारी कर ली है। खुद उन्होंने हर्ष गुजराल को ब्लैकमेल करके ट्रेटर बनाया है और अब एक टास्क में उन्होंने अपूर्वा मखीजा के लिए हर्ष गुजराल की मशाल बुझा दी।

यह भी पढ़ें: कैंसर से Rozlyn Khan को हुआ मेंटल ट्रॉमा, सोशल मीडिया पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

अब हर्ष के साथ पूरव करेंगे विश्वासघात

अपूर्वा मखीजा ने पूरव झा को स्पेशल पावर दी है कि उनका वोट डबल काउंट होगा। ऐसे में उन्हें हर्ष गुजराल और अपूर्वा मखीजा में से किसी एक को बचाना है। दोनों ही पूरव के दोस्त हैं, लेकिन पूरव दोनों को ही धोखा दे रहे हैं। अपूर्वा उन पर आंख बंद करके विश्वास करती हैं और वो उन्हें झूठ बोल रहे हैं। हर्ष उन्हें खुद को बचाने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं और पूरव उनकी जगह अपूर्वा को चुनेंगे। ऐसे में साबित हो जाता है कि वो इस शो में किसी के भी सगे नहीं हैं।

First published on: Jul 03, 2025 03:47 PM

संबंधित खबरें