The Traitors: करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में जैस्मिन भसीन शुरू से अपने दोस्तों में घिरी हुई नजर आ रही हैं। वो जब इस शो में आई थीं, तब भी उनके कई सारे दोस्त थे और अब जब वो फिनाले में हैं, तब भी उनके साथ उनके दोस्त मौजूद हैं। इस शो में जैस्मिन भसीन दोस्ती के सहारे ही दिखाई दे रही हैं और दोस्तों के साथ ही स्ट्रेटेजी बना रही हैं। लेकिन ये कह पाना मुश्किल है कि वो दोस्त हैं या दुश्मन? दरअसल, जैस्मिन भसीन जिसे दोस्त बताती हैं, उन्हीं पर शक कर बैठती हैं। इतना ही नहीं वो अपने दोस्तों के खिलाफ ही ‘द ट्रेटर्स’ में चाल चलती हुई दिखाई दे रही हैं।
जैस्मिन भसीन के कारण करण कुंद्रा हुए बाहर
इसका पहला सबूत तब मिला था जब करण कुंद्रा ‘द ट्रेटर्स’ से बाहर हुए थे। उन पर किसी का भी शक नहीं था कि करण कुंद्रा भी ट्रेटर हो सकते हैं। जैस्मिन ने अपने दिमाग में चल रहा शक एक-एक कर सबके दिमाग में भरना शुरू किया। पहले वो मुकेश छाबड़ा के पास बैठकर उन्हें यकीन दिलाने लगीं कि करण ही असली ट्रेटर हैं। जब एक-एक कर आधे से ज्यादा कंटेस्टेंट्स के दिमाग में ये बात बैठ गई तो खुद टेबल ऑफ शक में जैस्मिन ने करण कुंद्रा का नाम नहीं लिया। उन्होंने बाकी लोगों के साथ मिलकर अपने ही दोस्त को बाहर करवा दिया। इसके बाद वो शो में पछतावा करती हुई भी नजर आईं।
जैस्मिन ने उर्फी के साथ भी निकाली दुश्मनी
इसके अलावा जैस्मिन भसीन शो में उर्फी जावेद की भी दोस्त बनी हैं। उन्होंने शो में कई बार कहा है कि उर्फी उनकी दोस्त हैं। हालांकि, वो दोस्त पर ही शक कर रही हैं। इतना ही नहीं वो लोगों को जा जाकर उर्फी जावेद के ट्रेटर होने का यकीन भी दिला रही हैं। पहले एक बार जब उन्हें उर्फी पर शक हुआ, तो बिना उनसे इस बारे में बात किए जैस्मिन ने सीधा टेबल ऑफ शक पर उनका नाम लिख दिया। ये देखकर उर्फी भी हैरान रह गई थीं। उन्हें इस बात का दुख हुआ था कि जैस्मिन दोस्त होने के बावजूद उनका नाम बिना डिसकस किए लोगों के सामने रख रही हैं।
यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor के साथ दिखेंगी Disha Patani, ‘भाभी 2’ की फिल्म में हुई एंट्री
जैस्मिन भसीन ने रची दोस्त के खिलाफ साजिश
इसके बाद जैस्मिन भसीन ने एक बार फिर उर्फी जावेद को धोखा दिया है और उनकी पीठ पीछे साजिश रची है। दोनों ने साथ में बैठकर फैसला लिया कि दोनों मिलकर अपूर्वा मखीजा को आउट करने वाली हैं। उर्फी के साथ पूरी स्ट्रेटेजी बनाने के बाद जैस्मिन भसीन ने सुधांशु पांडे को अकेले में ये कहा कि अगर अब अगला मर्डर जैस्मिन का होता है, तो वो उर्फी को टारगेट कर लें। उन्होंने इसका कारण भी दिया कि जब तक जन्नत और वो उर्फी के साथ थीं, तो वो सेफ थीं। हालांकि, जैसे ही जन्नत ने अपनी मर्जी चलाई, तो उर्फी ने उसका मर्डर कर दिया। अब अगर जैस्मिन का मर्डर होता है तो वो अपनी दोस्त के लिए ही गड्ढा खोद गई हैं।