The Traitors: करण जौहर का रियलिटी शो द ट्रेटर्स प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुका है। शो के पहले तीन एपिसोड प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही चार कंटेस्टेंट्स साहिल सलाथिया, लक्ष्मी मांचू, राज कुंद्रा और करण कुंद्रा का एलिमिनेशन हो गया है। आज तीन और एपिसोड को स्ट्रीम किया जाएगा। इसी के साथ कुछ अन्य कंटेस्टेंट्स का सफर भी खत्म हो जाएगा। आज हम आपको द ट्रेटर्स में नजर आ रहे 5 अनदेखे चेहरों के बारे में बताएंगे जिनका गेम काफी स्ट्रान्ग है। यही नहीं अपनी गेम की बदौलत ये सेलिब्रिटीज को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
निकिता लूथर
द ट्रेटर्स में नजर आ रहीं कंटेस्टेंट निकिता लूथर का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं। वह इंडिया की पहली महिला पोकर प्लेयर हैं, जिन्हें साल 2018 में वर्ल्ड सीरीज ऑफ पोकर (WSOP) में ब्रेसलेट दिया गया था। निकिता ने जब द ट्रेटर्स में एंट्री की थी तो 5 मिनट के अंदर उन्हें एलिमिनेट होना पड़ा था लेकिन तीसरे एपिसोड में उनकी शो में वापसी हो गई है। निकिता ने शो में आते ही अपना गेम खेलना शुरू कर दिया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
महीप कपूर
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर भी द ट्रेटर्स में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। वैसे तो महीप लोगों के लिए अनजान चेहरा हैं लेकिन करण जौहर के शो में उन्होंने साबित कर दिया है कि सेलिब्रिटी को टक्कर देने के मामले में वह उनसे भी आगे हैं। पूरे पैलेस में सिर्फ उन्हीं का नाम गूंज रहा है कि वो ट्रेटर हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं The Traitors की मास्टरमाइंड? जिसने एलिमिनेट होने के बाद भी बदल डाली गेम
अंशुला कपूर
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर का ये पहला शो है। वैसे तो अंशुला सोशल मीडिया का जाना-माना चेहरा हैं, लेकिन वह फिल्मी पर्दे से खुद को दूर रखती हैं। द ट्रेटर्स में पहली बार अंशुला की स्ट्रांग पर्सनैलिटी निकलकर सामने आई है। उनकी गेम अन्य कई सेलेब्स से ज्यादा स्ट्रांग दिखाई दे रही है।
सूफी मोतीवाला
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सूफी मोतीवाला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सूफी का गेम द ट्रेटर्स में दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। वह हर मुद्दे पर अपना स्ट्रांग प्वाइंट रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जानवी गौर
द ट्रेटर्स में नजर आ रहीं जानवी गौर पेशे से एस्ट्रोलॉजर हैं। शो में वैसे तो वह काफी शांत रहती हैं लेकिन वह कैमरे पर काफी दिखाई दे रही हैं। दरअसल, जानवी को पूरव झा और जैस्मिन भसीन समेत अन्य कंटेस्टेंट्स भी ट्रेटर समझ रहे हैं। इसके अलावा उनकी कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ तू तू-मैं मैं भी हो गई है।