---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

TGIKS: पतली आवाज को ठीक करने के लिए ट्रेनिंग लेते थे अक्षय कुमार, 20 हजार महीना देते थे फीस

The Great Indian Kapil Show Akshay kumar: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अक्षय कुमार ने काफी कुछ शेयर किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें एक बार आवाज ठीक करने की सलाह दी गई थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 22, 2025 14:30
The Great Indian Kapil Show, TGIKS, Akshay kumar
The Great Indian Kapil Show: अक्षय कुमार. (Netflix Scrap)

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो का फाइनल एपिसोड काफी चर्चा में रहा. शो में खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार की एंट्री हुई. ये रोमांच से भरा रहा, जिसमें एक्टर ने अपनी लाइफ और फिल्मों के बारे में काफी कुछ शेयर किया. साथ ही कपिल को रोस्ट भी किया. उनके रेस्टोरेंट पर गोली चलने से फिल्म तक को लेकर खूब रोस्ट किया. इस दौरान अक्षय ने ये भी बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें आवाज का बेस बनाने के लिए भी कहा गया था. चलिए बताते हैं अभिनेता ने क्या कुछ कहा.

दरअसल, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार से सवाल किया था, ‘किसी को भी जब कोई कॉमेडी सीन्स करवाना होता है तो डायरेक्टर कहते हैं कि अक्षय की तरह खुल जाओ यार. क्या आपको भी कोई किसी का उदाहरण देता है? या फिर आपने कोई प्रैक्टिस की थी? शुरुआत में क्या होता है कि एक्टर्स को बड़ा शौक होता है कि उनकी आवाज में बेस आए.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मुंबई वापस नहीं आना चाहता…’, अनु मलिक का दावा- हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे जुबीन गर्ग

आवाज के लिए चुकाए 20 हजार फीस

कपिल शर्मा की इसी बात पर अक्षय कुमार जवाब देते हैं, ‘ये आवाज की बात आपको बताता हूं. जब मैं नया-नया आया था तो क्या है कि मेरी आवाज आज भी पतली है और पहले भी पतली थी. अमरीश पुरी या फिर बच्चन साहब जैसी आवाज मेरी नहीं है. तो मुझे किसी ने कहा था कि तू अपनी आवाज पर काम कर, उसमें बेस ला. फिर मुझे एक टीचर का नाम दिया गया, जो मुझसे 20 हजार महीने के लेता था. उस समय ये रकम काफी ज्यादा होती थी. 20 हजार में मैं आवाज ट्रेनिंग की क्लास लेता था. रोज सुबह उठकर आवाजें निकालता था. फिर एक मटका दे दिया जाता था उसमें आवाज निकलता था फिर शंख दे दिया जाता था. ये सब करते हुए मैं अजीब सा बावला लगने लगा था.’

---विज्ञापन---

अक्षय कुमार बताते हैं, ‘फिर 6 महीने बीत गए और आवाज वैसी की वैसी ही थी. कोई बदलाव नहीं हुआ. फिर मैंने महसूस किया कि जो इंसान जैसा है वैसे ही ठीक है.’

यह भी पढ़ें: 90s की वो अभिनेत्री, जिसने प्यार के लिए ठुकरा दी इंडस्ट्री, फिर मुंडवा लिया था सिर, पहचानिए कौन?

जबड़ा ठीक करने की भी मिली थी सलाह

इतना ही नहीं, अक्षय कुमार ने आगे बताया, ‘पहले जब मैं आया था, मुझे बोलते थे कि यार आप जब हंसते हैं तो आपके गम्स (जबड़ा) नजर आते हैं. फिर मैं अपनी मां के पास गया और कहा कि मां मेरे जबड़े नजर आते हैं. उन्होंने जवाब दिया कि पुत्तर तेरे जबड़े ही वदिया ने. अब जब भी मेरी स्माइल की तारीफ होती है तो मुझे मेरी मां की बात याद आती है. सबसे यही कहना चाहूंगा कि आप जैसे वैसे ही अच्छे हैं. किसी को ना अक्षय कुमार बनने की जरूरत है और ना ही अमिताभ बच्चन. आपके अंदर इतने गुण हैं कि आपको खुद नहीं पता है. आपको इसकी खुद तलाश करनी है और पहचानना है.’

‘जॉली एलएलबी 3’ की कमाई

बहरहाल, अगर अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो 19 सितंबर, 2025 को उनकी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को रिलीज किया गया है, जिसमें उनके साथ अरशद वारसी, हुमा कुरैशी और अमृता राव जैसे कलाकार अहम रोल में थे. सैकनिल्क के अनुसार, ये फिल्म महज तीन दिनों में ही 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 12.5 करोड़, दूसरे दिन 20 करोड़ और तीसरे दिन 21 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 53.5 करोड़ तक पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें: 1100 करोड़ कमाने वाली वो फिल्म, जिसमें 18 साल बड़े हीरो की मां बनीं ये एक्ट्रेस, पहचानिए कौन?

First published on: Sep 22, 2025 02:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.