---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘हम लोग क्या चोर हैं…’, पहले थिएटर फिर प्राइवेट होटल में रोका गया The Bengal Files का ट्रेलर, भड़के विवेक अग्निहोत्री

The Bengal Files Trailer: मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज इवेंट बेहद सुर्खियों में रहा। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर जमकर चर्चा हुई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 17, 2025 19:23
The Bengal Files
The Bengal Files के ट्रेलर रिलीज इवेंट में बवाल। image credit- Social media

The Bengal Files Trailer: मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर हुआ विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां फिल्म की रिलीज को परमिशन मिल गई थी, तो दूसरी ओर फिल्म के ट्रेलर रिलीज इवेंट में बवाल खड़ा हो गया। हालांकि, बावजूद इसके फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान जमकर हंगामा हुआ और विवेक अग्निहोत्री गुस्से में तमतमाए नजर आए।

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया पोस्ट

विवेक अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में फिल्ममेकर ने चार वीडियोज शेयर किए हैं। पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म का ट्रेलर स्क्रीन पर चल रहा है और उसे बीच में ही रोक दिया जाता है। दूसरे वीडियो में विवेक गुस्से में नजर आ रहे हैं और मीडिया के सामने पुलिस वाले से सवाल कर रहे हैं। तीसरे वीडियो में फिल्ममेकर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं और आखिरी वीडियो में विवेक अपनी वाइफ संग भीड़ के बीच से निकलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मीडिया के कैमरे विवेक की ओर थे।

---विज्ञापन---

फिल्ममेकर ने लिखा ये कैप्शन

पोस्ट को शेयर करते हुए विवेक ने इसके कैप्शन में लिखा है कि बहुत दुख के साथ आपको बता रहा हूं कि आज पश्चिम बंगाल पुलिस ने ‘उच्च अधिकारियों’ के आदेश पर #TheBengalFiles का ट्रेलर इललीगल तरह से रोक दिया। पहले सिनेमाघरों में, अब एक प्राइवेट होटल में भी। हिंदू नरसंहार के सच से किसे डर है? और क्यों? टैगोर और विवेकानंद की धरती पर लोकतंत्र मर चुका है।

---विज्ञापन---

गुस्से में नजर आए विवेक

वहीं, अगर इस पोस्ट की बात करें तो तीसरे वीडियो मेंं देखा जा सकता है कि विवेक बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। इस दौरान विवेक ने कहा कि सुबह से पुलिस क्यों खड़ी हुई है? हम लोग क्या चोर हैं? इतनी पुलिस क्यों हैं यहां पर? इसके बाद विवेक पुलिस अधिकारी से कहते हैं कि अगर आपको बंद करना था, तो आपने शो के पहले क्यों बंद नहीं किया। आप चलते हुए शो को क्यों बंद कर रहे हैं? विवेक ने आगे क्या कहा इसके लिए आप उनके पोस्ट को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Elvish Yadav से पहले किस-किसके घर हो चुकी है फायरिंग? 2025 में आई भारी मुसीबत

First published on: Aug 17, 2025 07:23 PM

संबंधित खबरें