हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/कौन हैं The 50 के 50 फाइनल कंटेस्टेंट्स? जानें कब और कहां देखें फराह खान का रियलिटी शो
एंटरटेनमेंट
कौन हैं The 50 के 50 फाइनल कंटेस्टेंट्स? जानें कब और कहां देखें फराह खान का रियलिटी शो
The 50: फराह खान का रियलिटी शो The 50 सुर्खियों में बना हुआ है. शो में टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे आपस में भिड़ते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर भी इन सितारों के फैंस इन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं शो में कौन-कौन नजर आने वाला है?
The 50: मशहूर डायरेक्टर फराह खान का रियलिटी शो 'द 50' इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. टीवी का ये सबसे बड़ा रियलिटी शो होने जा रहा है. शो में टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने 50 सेलेब्स आपस में भिड़ते नजर आएंगे. मेकर्स ने इस शो का पहला प्रोमो भी जारी कर दिया है, वहीं अब शो के कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं. फराह खान के इस शो में बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट्स से लेकर टीवी सीरियल के कंटेस्टेंट्स ऑडियंस को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं. चलिए आपको भी बताते हैं शो में नजर आने वाले ये 50 फाइनल कंटेस्टेंट्स कौन हैं?
शो की थीम
फराह खान के इस रियलिटी शो में 50 कंटेस्टेंट्स फिजिकल, मेंटल और इमोशनल टास्क करेंगे और शो में अपनी जगह बनाए रखेंगे. शो का एक गेम मास्टर है जिसका नाम 'लॉयन' है, ये इन कंटेस्टेंट्स को कंट्रोल करता दिखाई देगा. वहीं शो की खास बात ये है कि इस शो के कोई पक्के नियम नहीं हैं, कभी भी इन नियमों को गेम मास्टर बदल सकता है. जिससे गेम में ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.
The 50 कल यानी 1 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इस शो को आप जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर 10:30 बजे देख सकते हैं. वहीं शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स के सिर पर एविक्शन की तलवार लटकी रहेगी, खुद को शो में बचाने के लिए इन सितारों को सभी टास्क को ईमानदारी के साथ परफॉर्म करना होगा.
The 50: मशहूर डायरेक्टर फराह खान का रियलिटी शो ‘द 50’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. टीवी का ये सबसे बड़ा रियलिटी शो होने जा रहा है. शो में टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने 50 सेलेब्स आपस में भिड़ते नजर आएंगे. मेकर्स ने इस शो का पहला प्रोमो भी जारी कर दिया है, वहीं अब शो के कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं. फराह खान के इस शो में बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट्स से लेकर टीवी सीरियल के कंटेस्टेंट्स ऑडियंस को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं. चलिए आपको भी बताते हैं शो में नजर आने वाले ये 50 फाइनल कंटेस्टेंट्स कौन हैं?
शो की थीम
फराह खान के इस रियलिटी शो में 50 कंटेस्टेंट्स फिजिकल, मेंटल और इमोशनल टास्क करेंगे और शो में अपनी जगह बनाए रखेंगे. शो का एक गेम मास्टर है जिसका नाम ‘लॉयन’ है, ये इन कंटेस्टेंट्स को कंट्रोल करता दिखाई देगा. वहीं शो की खास बात ये है कि इस शो के कोई पक्के नियम नहीं हैं, कभी भी इन नियमों को गेम मास्टर बदल सकता है. जिससे गेम में ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.
The 50 कल यानी 1 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इस शो को आप जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर 10:30 बजे देख सकते हैं. वहीं शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स के सिर पर एविक्शन की तलवार लटकी रहेगी, खुद को शो में बचाने के लिए इन सितारों को सभी टास्क को ईमानदारी के साथ परफॉर्म करना होगा.