---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मुझे टेलीविजन पसंद है लेकिन…’, The 50 फेम करण पटेल ने TV से क्यों लिया था ब्रेक? एक्टर ने बताई वजह

The 50 Fame Karan Patel: टीवी एक्टर करण पटेल इन दिनों अपकमिंग शो The 50 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस शो से एक्टर 7 साल बाद टीवी पर कमबैक कर रहे हैं. वहीं हाल ही में करण ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने इतने सालों तक ब्रेक क्यों लिया था?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 29, 2026 13:06
The 50 Fame Karan Patel
करण पटेल ने ब्रेक लेने पर की बात

The 50 Fame Karan Patel: टीवी के मशहूर एक्टर करण पटेल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो The 50 में नजर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है. टीवी से ब्रेक लेने के 7 साल बाद करण पटेल टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. वहीं हाल ही में एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में टीवी से ब्रेक लेने पर खुलकर बात की है और साथ ही ये भी बताया है कि आखिर उन्होंने टीवी की दुनिया से ब्रेक क्यों लिया था? चलिए आपको भी बताते हैं करण पटेल ने क्या कुछ कहा?

क्यों लिया था ब्रेक?

करण पटेल को आखिरी बार साल 2019 में ‘ये हैं मोहब्बतें’ सीरियल में देखा गया था. इसके बाद से एक्टर ऑटोपायलट मोड पर चले गए थे. वहीं अब IANS से बात करते हुए करण पटेल ने कहा है, ‘मुझे एहसास हुआ कि मैं ऑटोपायलट मोड पर चल रहा हूं. मुझे टेलीविजन पसंद है लेकिन ये फिजिकली और मेंटली थका देने वाला काम है. मेरे ब्रेक लेने की वजह ये ही थी कि मैं खुद से और सेट से बाहर की दुनिया से जुड़ना चाहता था.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 7 IMDb रेटिंग वाली थ्रिलर फिल्म, जिसे देख ‘महाराजा’-‘दृश्यम’ भी जाएंगे भूल! बेटी के लिए पति को उतारा मौत के घाट

‘ये हैं मोहब्बतें’ था आखिरी शो

एक्टर ने आगे कहा, ‘ये ब्रेक काम छोड़ने के बारे में नहीं था बल्कि ये ब्रेक खुद को फिर से नॉर्मल महसूस कराने के लिए था. मेरा दिमाग पूरी तरह से काम में था और मैं इससे थक गया था.’ बता दें करण पटेल ‘ये हैं मोहब्बतें’ सीरियल के बाद से किसी भी टीवी सीरियल में नजर नहीं आए. हालांकि करण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया के जरिए ही करण फैंस से जुड़े रहे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मैं प्रेग्नेंट हूं…’, दूसरी बार मां बनने जा रहीं Rubina Dilaik? ‘छोटी बहू’ के एक वीडियो ने मचाई हलचल

7 साल बाद कर रहे कमबैक

अब करण ब्रेक के 7 साल बाद फिर से टीवी पर कमबैक कर रहे हैं. करण कलर्स के रियलिटी शो The 50 में नजर आने वाले हैं. करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शो के टिकट का फोटो शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी है कि वो भी इस शो का हिस्सा हैं. बता दें इस शो में करण समेत 50 सेलेब्स नजर आएंगे और वो एक जगह रहकर टास्क करते दिखाई देंगे. ये शो 1 फरवरी से कलर्स और जियो हॉटस्टार पर शुरू होने जा रहा है.

First published on: Jan 29, 2026 01:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.