---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Thamma BOX Office Collection Day 8: ‘थामा’ ने लगाई सेंचुरी, बनी 100 करोड़ कमाने वाली आयुष्मान खुराना की 5वीं फिल्म

Thamma BOX Office Collection Day 8: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'थामा' को दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. ऐसे में अब फिल्म ने 8 दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है. चलिए बताते हैं इसने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 29, 2025 11:12
Thamma, Thamma BOX Office Collection, Thamma BOX Office Collection Day 8
Thamma BOX Office Collection: 'थामा' की कमाई.

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ के इन दिनों काफी चर्चे हैं. फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ये आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है. फिल्म ने शानदार शुरुआत के साथ ही बाकी दिनों में भी अच्छा खासा कलेक्शन किया, जिसके बाद इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. इस जादुई आंकड़े को इस हॉरर फिल्म ने महज 8 दिनों में ही पार कर लिया. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने कुल कितना कलेक्शन कर लिया है.

‘थामा’ ने आठवें दिन शानदार कलेक्शन किया. जहां सोमवार यानी कि सातवें दिन इसकी कमाई में गिरावट आई थी. वहीं, आठवें दिन यानी कि मंगलवार को फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज की गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘थामा’ ने 8वें दिन 5.50 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली. इसका कुल कलेक्शन 101.10 करोड़ तक पहुंच गया है. इसी के साथ ही ये आयुष्मान खुराना के करियर की 5वीं फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रवि मोहन की फिल्म के टाइटल पर मचा बवाल, मद्रास HC ने किया सपोर्ट तो दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

आयुष्मान खुराना की पांच 100 करोड़ी फिल्म

इसके साथ ही अगर आयुष्मान खुराना के करियर की पांच 100 करोड़ी फिल्मों के बारे में बात की जाए तो इसमें ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. IMDB के अनुसार, इस लिस्ट में ‘बधाई हो’ भी है, जो 30 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन इसका इंडिया कलेक्शन 137 करोड़ रहा था. वहीं, ‘ड्रीम गर्ल’ का भी इंडिया कलेक्शन 142 करोड़ था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ भी है, जिसने भारत में 116 करोड़ कमाए थे.

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं, आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के दूसरे सीक्वल ने भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा 104 करोड़ का बिजनेस किया था. अब इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर ‘थामा’ भी शामिल हो गई है, जिसने 101 करोड़ का कलेक्शन महज 8 दिनों में ही कर लिया है.

यह भी पढ़ें: कनाडा में एक और पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 6 दिन में आई दूसरी घटना

‘थामा’ के बाकी दिनों का कलेक्शन

इसके साथ ही अगर ‘थामा’ के बाकी दिनों के कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़, दूसरे दिन 18.6 करोड़, तीसरे दिन 13 करोड़, चौथे दिन 10 करोड़, पांचवे दिन 13.1 करोड़, छठे दिन 12.6 करोड़, सातवे दिन 4.3 करोड़ और आठवें दिन 5.50 करोड़ का बिजनेस किया. देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म और कितना कलेक्शन कर पाती है.

यह भी पढ़ें: ‘सतीश शाह को मिले पद्मश्री सम्मान’, FWICE ने पीएम मोदी से की अपील, 3 दिन पहले हुआ था एक्टर का निधन

First published on: Oct 29, 2025 11:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.