Malti Chahar: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 19 खत्म हो चुका है. शो के खत्म होने के बाद भी शो में बतौर वाइल्ड कॉर्ड अपना जलवा दिखाने वाली मालती चाहर अभी भी चर्चा में हैं. जी हां, मालती चाहर को लेकर इंटरनेट पर लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर उनके और अमाल मलिक के रिश्ते को लेकर भी खूब बातें हुईं. इस बीच अब मालती चाहर ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ दी है. आइए जानते हैं कि मालती ने अमाल मलिक संग रिश्ते पर क्या कहा है?
मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, मालती और अमाल को लेकर कहा जा रहा था कि दोनों के बीत रिलेशन था और मालती अमाल की एक्स गर्लफ्रेंड थी, लेकिन अब मालती ने इन सभी बातों को खारिज कर दिया है. मालती ने बताया है कि ऐसा कुछ भी नहीं था. मालती ने कहा कि अमाल के साथ उनका कोई भी रिलेशन और शिप नहीं रहा.
क्या बोलीं मालती चाहर?
इतना ही नहीं बल्कि अपनी बात को जारी रखते हुए मालती ने आगे कहा कि अमाल मलिक ने उनका नंबर जरूर मांगा था और दोनों एक बार ही मिले हैं. इसके अलावा दोनों की फोन पर बातें जरूर हुई हैं, लेकिन इससे ज्यादा इन दोनों के बीच कुछ भी नहीं था.
‘बाहर की बातें नहीं करेंगे’ पर मालती की सफाई
इसके अलावा बिग बॉस 19 के एक एपिसोड में मालती चाहर ने कहा था कि बाहर की बातें नहीं करेंगे, उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि इससे सिर्फ उनका मतलब ये था कि वो कैमरे पर अमाल की पर्सनल बातें शेयर नहीं करना चाहती थीं और इससे किसी भी तरह के रिलेशनशिप का कोई मतलब नहीं था.
मालती ने दी सफाई
मालती ने कहा कि शो में उनको लेकर जो नैरेटिव बनाया गया, वो भी बिल्कुल गलत था और उसने उन्हें हर्ट भी किया है. दरअसल, उस दौरान ये दिखाने की कोशिश की गई कि मालती, अमाल को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन मालती ने साफ किया कि ऐसा कुछ भी नहीं था और ये सब उन्हें शो में आने के बाद पता लगा था.
यह भी पढ़ें- Thalapathy Vijay के बाद फैंस के बीच घिरीं Sreeleela, देखें वीडियो










