TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

टेलीविजन

‘फाइनली…’, ‘बिग बॉस 16’ फेम एक्टर शिव ठाकरे ने सीक्रेटली रचाई शादी? नहीं दिखाया दुल्हनिया का चेहरा

'बिग बॉस 16' फेम एक्टर शिव ठाकरे एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उनकी शादी को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे उन्होंने खुद शेयर की है. जिसके बाद माना जा रहा है कि एक्टर ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 12, 2026 12:32
Shiv thakare got Married
शिव ठाकरे ने सीक्रेटली रचाई शादी? (Photo- Shiv Thakre/Insta)

सलमान खान का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ फेम शिव ठाकरे एक बार फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. वह पिछले कुछ समय पहले भी डेटिंग और शादी को लेकर खबरों में रहे हैं. ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसे साझा करने के साथ ही अभिनेता ने कुछ ऐसा लिखा, जिसके बाद चर्चा होने लगी है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. हालांकि, इसे लेकर एक्टर की ओर से ऑफिशियल कुछ ऐलान नहीं किया गया है. चलिए बताते हैं उनकी पोस्ट के बारे में…

‘बिग बॉस’ फेम शिव ठाकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर मराठी स्टाइल में दूल्हे के लिबास में नजर आ रहे हैं. उनके साथ चेहरा छिपाए एक मिस्ट्री गर्ल भी दिखाई दे रही है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि एक्टर ने अपनी दुल्हनिया का चेहरा रिवील नहीं किया है. वहीं, बैकग्राउंड में रिश्तेदार और वेन्यु की सजावट भी शादी के फंक्शन के जैसे ही है. शिव की इस फोटो को देखकर लग रहा है कि एक्टर ने किसी के साथ शादी कर ली है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Golden Globe Awards 2026: ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड, देखिए विनर्स की लिस्ट

शिव ठाकरे के कैप्शन से उठा शादी का बवंडर

इतना ही नहीं, शादी की चर्चा जोरों पर होने की एक वजह ये भी है कि शिव ठाकरे ने फोटो को शेयर करने के साथ ही कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसके बाद शादी की खबरें मीडिया में बनी हुई हैं और लोग कंफर्म मान रहे हैं कि उन्होंने सीक्रेटली शादी कर ली है. शिव ने फोटो के कैप्शन में ‘फाइनली’ लिखा है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि उन्होंने मराठी रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली है. हालांकि, इस मामले को लेकर ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. वहीं, कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ये उनके किसी शूट का हिस्सा है. लेकिन चीजें अभी तक साफ नहीं हो पाई हैं कि आखिर मामला क्या है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पहले हफ्ते में The Raja Saab का कितना बढ़ा कलेक्शन? क्या धुरंधर और इक्कीस को पछाड़ पाएगी प्रभास की फिल्म?

लोगों ने ही नहीं, सेलेब्स भी रह गए हैरान

शिव ठाकरे की मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो सामने आने के बाद लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी हैरान हैं. शिव के फोटो को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. इसी कड़ी में भारती सिंह ने फट से कमेंट किया, ‘ये कब हुआ भाई. बधाई.’ इसके अलावा अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन, आकांक्षा पुरी, ऐश्वर्या शर्मा, जेमी लिवर ने भी कमेंट किया और बधाई दी. इसके साथ ही कई अन्य सेलेब्स के नाम भी इसमें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Golden Globes 2026: रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा ने Flaunt की अपनी बड़ी सी Blue Diamond Ring! निक जोनस हुए फिदा

शिव ठाकरे के बारे में

इसके अलावा अगर शिव ठाकरे के बारे में बात की जाए तो उनका पूरा नाम शिव मनोहरराव उत्तमराो झिंगुजी गणूजी ठाकरे है. उनका जन्म 1989 में अमरावती, महाराष्ट्र में हुआ था. वह एक्टर होने के साथ ही टीवी रिएलिटी स्टार, डांसर, कोरियोग्राफर और बिजनेसमैन भी हैं. उनके फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो उनके पिता पान की दुकान में काम करते थे. शिव ने भी परिवार के साथ कड़ी मशक्कत की है. उन्होंने दूध के पैकेट और अखबार तक बेचे हैं.

शिव ठाकर के टीवी करियर की बात की जाए तो उन्होंने एमटीवी रोडीज राइजिंग (2017) से करियर की शुरुआत की थी और वह इसके सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. फिर ‘बिग बॉस मराठी सीजन 2’ जीता और मराठी इंडस्ट्री में फेमस हो गए थे. इसके बाद उन्होंने ‘बिग बॉस 16’ में हिस्सा लिया और वह इसके फर्स्ट रनरअप रहे. इसके बाद 2023 में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में हिस्सा लिया था.

First published on: Jan 12, 2026 12:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.