---विज्ञापन---

टेलीविजन

‘उनसे कोई लेना-देना नहीं…’, अनबन की खबरों पर गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला ने तोड़ी चुप्पी

'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना पिछले दिनों अपने शादीशुदा रिश्ते को लेकर चर्चा में थे. चर्चा थी कि गौरव खन्ना और आकांक्षा के रिश्ते में दरार आ गई है. ऐसे में अब इस मामले पर गौरव की वाइफ ने चु्प्पी तोड़ी है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 30, 2026 16:04
Akanksha Chamola breaks Silence on trouble in marriage
अनबन की खबरों पर गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला ने तोड़ी चुप्पी (Photo- Akanksha Chamola/Insta)

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जब से खत्म हुआ है तभी से गौरव खन्ना काफी चर्चा में बने हुए हैं. उन्हें वाइफ आकांक्षा चमोला के साथ देखा गया. वह अक्सर इवेंट और पार्टीज में वाइफ के साथ नजर आ जाते हैं. ये टीवी का फेमस कपल है, जिनकी केमिस्ट्री और बॉन्ड काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में अब बीते दिन ही आकांक्षा की एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आई, जिसके बाद चर्चा दोनों के अनबन की शुरू हो गई. खबरें आने लगी कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में खटपट चल रही है. कुछ रिपोर्ट्स में दोनों के तलाक तक का दावा किया गया. ऐसे में अब आकांक्षा चमोला ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

इन चर्चाओं के बीच आकांक्षा चमोला ने अफवाहों और क्रिप्टिक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा कि उनकी शादी में कोई परेशानी नहीं है और उस पोस्ट का गौरव से कोई लेना-देना नहीं है. आकांक्षा का कहना है कि वो सोशल मीडिया पर निजी मामलों पर चर्चा नहीं करती हैं. क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर उनका कहना है कि वो पोस्ट उनकी आने वाली सीरीज के प्रमोशन के लिए थी. उस पोस्ट का लोग अपने-अपने हिसाब से मतलब निकाल सकते थे लेकिन बात का बतंगड़ बना दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: घना अंधेरा, छत पर अकेले, जब अपना आपा खो बैठे थे राजेश खन्ना, 7 फ्लॉप के बाद भगवान पर लगे थे चिल्लाने

आकांक्षा चमोला ने क्या लिखी थी पोस्ट?

गौरतलब है कि आकांक्षा चमोला ने बीते दिन ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा की थी. इसमें उन्होंने लिखा था, ‘जिस रिश्ते की बुनियाद में सिर्फ जरूरतें हों, वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है.’ आकांक्षा की इसी पोस्ट पर गौरव खन्ना के साथ मनमुटाव की खबरें चर्चा में आ गई थीं. लोग उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे थे. यहां तक कि लोगों ने इसे उनके मां ना बनने के फैसले से जोड़ दिया कि इसी वजह से दोनों के बीच अनबन शुरू हुई.

---विज्ञापन---

ट्रोलिंग को लेकर आकांक्षा चमोला ने कहा कि वो इस समय ट्रोल क्वीन बन चुकी हैं. वो हमेशा से ही इस बारे में खुलकर बोलती रही हैं. गौरव थोड़ा सतर्क हैं क्योंकि वो उनकी इमेज को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं. उनके बीच उम्र का फर्क है. एक्ट्रेस का मानना है कि इसलिए वो इतने मैच्योर हैं कि उनकी बात को समझ सके. आकांक्षा ने आगे कहा कि वो मदरहुड नहीं चुनेंगी. मां ना बनने का फैसला उनका अपना है और वो इसे किसी को जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं समझती हैं. उनका कहना है कि सब कुछ सोशल मीडिया पर चल रहा है और सोशल मीडिया के बाहर कुछ नहीं है.

यह भी पढ़ें: कभी Amitabh Bachchan इस एक्ट्रेस का किया करते थे घंटों इंतजार, अब बीच आया मीलों का फासला, पत्नी जया से थी अनबन

गौरव खन्ना से 9 साल छोटी हैं आकांक्षा चमोला

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी के बारे में बात की जाए तो दोनों में 9 साल का अंतर है. दोनों की लव स्टोरी एक ऑडिशन के दौरान शुरू हुई थी और साल 2016 में शादी कर ली थी. गौरव की तरह आकांक्षा भी टीवी की स्टार रही हैं. उनकी शादी को 10 साल का वक्त हो चुका है.

First published on: Jan 30, 2026 04:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.