---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ब्रेकअप रुमर्स के बीच कपल का Kissing वीडियो वायरल, तमाम अटकलों पर विराम

Taylor Swift Travis Kelsey kissing Video Viral: मशहूर कपल के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं, लेकिन अब दोनों का ऐसा किसिंग वीडियो सामने आया है जिसने सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। आइए जान लेते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं...

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Jan 27, 2025 14:40
Taylor Swift Travis Kelsey
Taylor Swift Travis Kelsey

Taylor Swift Travis Kelsey kissing Video Viral: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें आती रहती हैं। कभी कोई करीब आता है तो किसी के तलाक की खबरें परेशान कर देती हैं। वहीं अब एक और मशहूर कपल के ब्रेकअप रुमर्स के बीच उनका किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हम बात कर रहे हैं पॉप सुपरस्टार टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) और उनके प्रेमी ट्रैविस केल्सी (Travis Kelsey) की। बीते कुछ दिनों से दोनों के ब्रेक-अप की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब उनके एक वीडियो ने सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया।

एक दूसरे को किस करते दिखे कपल

बीते कई दिनों से टेलर स्विफ्ट और उनके प्रेमी ट्रैविस केल्सी के ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं। लेकिन अब उनके अलग होने की खबरों पर पूर्ण विराम लग गया है। कपल ने कैनसस सिटी चीफ्स की हालिया जीत का जश्न मनाते हुए पीडीए पर पैकिंग करते देखा गया। अलग होने की अफवाहों को खारिज करते हुए, कपल गले लगे और किस भी किया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan के नए पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता, बोलीं यह सबसे बुरा समय…

बहुत हसीन लगीं टेलर स्विफ्ट

इस इवेंट में टेलर ने ब्लैक जैकेट को पहन कैजुअल लुक कैरी किया था। उन्होंने ब्लैक फेमिनिन स्कर्ट चुनकर अपने लुक को और भी खास बनाया। टेलर ने जैकेट को प्लीटेड ब्लैक स्कर्ट के साथ पेयर किया। उन्होंने अपने लुक को रेड टाइट्स और ब्लैक-हील बूट्स के साथ पूरा किया। बैग के लिए उन्होंने लुई वुइटन का ट्रंक चेन वॉलेट कैरी किया। साथ में वूलन टोपी के साथ बहुत क्यूट लगीं।

टेलर स्विफ्ट और केल्से का अफेयर

ग्रैमी पुरस्कार विनर टेलर स्विफ्ट ने पिछले सीजन में केल्से को डेट करना शुरू किया था। जब उन्होंने ‘एंटी-हीरो’ सिंगर को सितंबर में बियर्स के साथ मैचअप देखने के लिए इनवाइट किया था।

बीते कई दिनों से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब इन वीडियो और फोटो से साफ हो गया है कि दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है और उनका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है।

यह भी पढ़ें:  16 में शादी, 21 में डेब्यू, दिग्गज एक्ट्रेस की अजीब थी अंतिम इच्छा, ऐसे हो अंतिम संस्कार

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 27, 2025 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें