Taylor Swift Birthday Special: मशहूर अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) की फैन फोल्लोविंग पूरी दुनिया में है। उनके गानों का क्रेज फैंस पर अक्सर दिखाई देता है। ‘Lover’ और ‘Shake It Off’ जैसे सुपरहिट गानों से सभी का दिल जीत चुकीं टेलर स्विफ्ट का आज बर्थडे है। आज सिंगर अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी नेट वर्थ कितनी है। सिंगर अपनी एक रात की कमाई से टॉप कंपनियों की साल भर की कमाई को पछाड़ देती हैं।
यह भी पढ़ें: Urfi Javed को देख इंसान तो क्या जानवर भी डरकर भागे, आखिर अब ऐसा क्या पहन लिया?
टेलर के करियर का सबसे बड़े टूर
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सिंगर टेलर स्विफ्ट की टोटल नेट वर्थ 110 करोड़ डॉलर यानी 9,000 करोड़ रुपये है। वो हर रात 13 मिलियन डॉलर से ज्यादा यानी 106 करोड़ रुपये से भी अधिक कमाई कर चुकी हैं। दरअसल, टेलर स्विफ्ट ने अपने करियर का सबसे बड़े टूर में 50 से ज्यादा दिन परफॉर्म किया और इससे इतना पैसा कमाया कि उन्होंने इतिहास रच दिया। ‘टेलर स्विफ्ट: द एरास टूर’ काफी सक्सेसफुल साबित हुआ और देखते ही देखते वो अरबपति बन गईं।
एक टिकट की रकम
सिंगर टेलर स्विफ्ट के इस टूर के दौरान एक टिकट की एवरेज अकाउंट 254 डॉलर थी यानी टेलर स्विफ्ट के एक शो को देखने के लिए लोगों ने करीब 21 हजार रुपये खर्च किए होंगे। टेलर के इस टूर से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी सुधार आया है। उन्होंने शोज के टिकट से 37 करोड़ डॉलर यानी 3,000 करोड़ रुपये जुटाए जबकि स्पोटिफाई और यूट्यूब से उन्हें 12 करोड़ डॉलर यानी 1,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इतना ही नहीं सिंगर के 5 घरों की कीमत भी करीब 11 करोड़ डॉलर है जो कि भारतीय रुपये में कुछ 915 करोड़ रुपये हैं।
दुनिया के टॉप आर्टिस्ट में शुमार टेलर स्विफ्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, टेलर स्विफ्ट दुनिया के टॉप आर्टिस्ट में गिनी जाती हैं। वो दुनिया की सबसे मशहूर हस्तियों में से एक हैं। उनके पॉप सांग्स कई सालों से पूरी दुनिया को उनका दीवाना बना रहे हैं। टेलर की आवाज का जादू सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। हॉलीवुड ही नहीं इंडिया में भी उनके करोड़ों फैंस हैं जो उनकी आवाज सुनकर मदहोश हो जाते हैं।