Corruption Allegations On CBFC: कॉलीवुड स्टार विशाल जो कि अपने दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं, इन दिनों वह सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल विशाल ने भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए मुंबई स्थित हिंदी सेंसर बोर्ड पर गंभीर आरोप लगा दिया है। दरअसल तमिल एक्टर विशाल इन दिनों अपनी फिल्म मार्क एंटनी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को तमिल में बहुत जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं बढ़िया परफॉर्मेंस को देखते हुए मेकर्स इस फिल्म को हिंदी में रिलीज करना चाहते थे, तो फिल्म को 28 सितंबर को हिंदी में भी रिलीज कर दिया गया है, लेकिन हिंदी में रिलीज करने से पहले इस फिल्म को बड़े पापड़ बेलने पड़े हैं। फिल्म की रिलीज के कुछ घंटे बाद ही तमिल स्टार विशाल ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मुंबई स्थित हिंदी सेंसर बोर्ड पर घूस लेने के गंभीर आरोप लगा दिए हैं।
मजबूरी में ऐसा करना पड़ा
विशाल ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इसमें वह फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्क एंटनी को हिंदी में रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड के एक अधिकारी को 6.5 लाख रुपये देने पड़े। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए उनका बहुत कुछ दांव पर लगा था और उनको फिल्म हिंदी में रिलीज करनी थी, इसलिए मजबूरी में ऐसा किया।
फिल्मी करियर में नहीं देखी ऐसी स्थिति
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘फिल्मों में भ्रष्टाचार दिखाना ठीक है। लेकिन असल जिंदगी में नहीं, यह हजम नहीं होता। खासकर भारत सरकार के दफ्तरों में और सबसे ज्यादा बुरा हाल तो मुंबई के सीबीएफसी का है। मुझे अपनी मूवी मार्क एंटनी के हिंदी वर्जन को रिलीज करवाने के लिए 6.5 रुपये बतौर अदा करने पड़े। 2 ट्रांजेक्शन्स के जरिए, 3 लाख स्क्रीनिंग के लिए और 3.5 लाख सर्टिफिकेट के लिए। ऐसी स्थिति मैंने कभी अपने फिल्मी करियर में नहीं देखी।’
पीएम मोदी से की गुजारिश
उन्होंने आगे लिखा, ‘कोई रास्ता नहीं था सिवाए संबंधी विभाग मनेगा को पैसे चुकाने के अलावा, क्योंकि काफी कुछ दांव पर लगा था। क्योंकि मेरी फिल्म आज रिलीज हो रही थी। ये मैं माननीय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ध्यान में ला रहा हूं। मैं ये सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि भविष्य के निर्माताओं के लिए कर रहा हूं, यह नहीं होना चाहिए। मेरी गाढ़ी कमाई का पैसा भ्रष्टाचार में जा रहा है?? बिल्कुल नहीं। मैं नीचे सबूत पेश कर रहा हूं। उम्मीद है कि हमेशा की तरह सच जीते।’ इसके साथ उन्होंने दो अधिकारियों के बैंक खातों की जानकारी भी साझा की है।