---विज्ञापन---

Fukrey 3 VS The Vaccine War Box Office collection: पहले ही दिन ‘फुकरे 3’ ने ‘द वैक्सीन वॉर’ को दी पटखनी, किया शानदार कलेक्शन

Fukrey 3 VS The Vaccine War Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में जवान और गदर 2 जमकर धमाल मचा चुकी हैं। हालांकि अभी भी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं। इसी बीच में अब फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर भी रिलीज हो चुकी है। फुकरे 3 में पुलकित सम्राट, वरुण […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Sep 29, 2023 10:26
Share :
fukrey 3 the vaccine war
image credit: google

Fukrey 3 VS The Vaccine War Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में जवान और गदर 2 जमकर धमाल मचा चुकी हैं। हालांकि अभी भी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं। इसी बीच में अब फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर भी रिलीज हो चुकी है। फुकरे 3 में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा नजर आए हैं। वहीं द वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, राइमा सेन समेत कई अन्य सितारे भी नजर आए हैं। एक ही दिन रिलीज हुईं दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर टकरा रही हैं। इसी बीच खबर है कि पुलकित सम्राट की फिल्म ने टिकट खिड़की पर द वैक्सीन वॉर को पछाड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection: एक पर एक टिकट फ्री की पैंतरेबाजी नहीं आई काम, 22वें दिन जवान की कमाई उम्मीद से कम

---विज्ञापन---

फुकरे 3 का कलेक्शन

फुकरे और फुकरे रिटर्न्स की कामयाबी के बाद फिल्म निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा फुकरे 3 को छह साल बाद लेकर आए हैं। इस कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए दर्शक बहुत बेताब थे। अब बॉक्स ऑफिस पर आते ही इस फिल्म ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। इस फिल्म का द वैक्सीन वॉर से क्लैश था, लेकिन फिर भी फुकरे 3 ने बाजी मार ली है और पहले दिन जबर्दस्त कलेक्शन किया है। पहले दिन इस फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

---विज्ञापन---

नहीं चला द कश्मीर फाइल्स जैसा जादू

बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से सुर्खियों में आए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की लेटेस्ट फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। लोगों के साथ-साथ विवेक अग्निहोत्री ने भी सोचा था कि लोगों पर इस फिल्म का जादू द कश्मीर फाइल्स जैसा ही रहेगा, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका है। रिलीज के पहले दिन ‘द वैक्सीन वॉर’ को करारा झटका लगा है।

द वैक्सीन वॉर का कलेक्शन

नाना पाटेकर की यह फिल्म भारत में 1000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। इस फिल्म ने पहले दिन 1.30 करोड़ का कारोबार किया है। इससे यह साफ जाहिर हो गया है कि निर्देशन विवेक अग्निहोत्री जिस बात की उम्मीद लगाए हुए बैठे थे कि उनकी ‘द वैक्सीन वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी, लेकिन अब यह मुश्किल होता दिख रहा है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Sep 29, 2023 08:45 AM
संबंधित खबरें