---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

विजय वर्मा संग ब्रेकअप की खबरों के बीच पर्सनल लाइफ पर बोलीं तमन्ना भाटिया, रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच तमन्ना भाटिया ने हाल ही में चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 20, 2025 14:11
Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia

बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता विजय वर्मा के रिलेशनशिप की चर्चा काफी समय से हो रही थी। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना शादी के लिए तैयार थीं, लेकिन विजय फिलहाल शादी के मूड में नहीं थे। इस वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया। हालांकि, इस मामले में अभी तक दोनों सितारों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इसी बीच तमन्ना भाटिया ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अपनी निजी जिंदगी को लेकर क्या बोलीं तमन्ना?

हाल ही में एक इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रहती हैं और इस बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहतीं। तमन्ना ने बताया कि उन्हें लोगों से बातचीत करना पसंद है, लेकिन वो अपनी निजी जिंदगी को उतना ही साझा करती हैं, जितना उन्हें सही लगता है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

अभिनेत्री ने बताया कि एक बार एयरपोर्ट पर उनसे एक व्यक्ति ने पूछा कि वो इतने लोगों के साथ फोटो खिंचवाकर थकती नहीं हैं? इस पर तमन्ना ने जवाब दिया, ‘मैंने खुद इस इंडस्ट्री को चुना है, मैंने खुद को लोगों के लिए समर्पित किया है। मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है।’

विजय वर्मा संग कैसे शुरू हुआ था रिश्ता? 

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रिश्ते की शुरुआत नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज के दौरान हुई थी। दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी खूब चर्चा में रही। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया था। लेकिन अब खबरें हैं कि दोनों अलग हो चुके हैं।

हालांकि, तमन्ना और विजय की दोस्ती अब भी बनी हुई है। कुछ समय पहले दोनों को रवीना टंडन के घर होली सेलिब्रेशन में साथ देखा गया था। इससे ये साफ हो जाता है कि ब्रेकअप के बावजूद उनके बीच दोस्ती बरकरार है।

तमन्ना भाटिया के आने वाले प्रोजेक्ट्स

तमन्ना भाटिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने फैशन शो में रैंप वॉक किया, जहां वो बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। वहीं, विजय वर्मा भी अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग और भी बढ़ गई है।

तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की खबरों ने उनके फैंस को जरूर चौंका दिया है, लेकिन दोनों सितारे अपनी-अपनी राहों पर आगे बढ़ चुके हैं। अब देखना होगा कि आने वाले समय में ये दोनों अपने करियर और निजी जिंदगी में क्या नया करते हैं।

यह भी पढ़ें: वीर पहाड़िया के बाद अब कॉमेडियन ने उड़ाया इब्राहिम-खुशी का मजाक, सैफ के अटैकर पर भी कसा तंज

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 20, 2025 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें