---विज्ञापन---

अलविदा ‘उस्ताद’…मशहूर तबला वादक Zakir Hussain नहीं रहे, अस्पताल में ली आखिरी सांस

Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। अमेरिका के एक अस्पताल में 73 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। वे पिछले करीब 15 दिन से अस्पताल में भर्ती थे और उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 16, 2024 11:13
Share :
Zakir Hussain

Zakir Hussain Death:  ‘वाह उस्‍ताद वाह!…’, बचपन में एक चाय कंपनी के व‍िज्ञापन में यह टैग लाइन तो सुनी ही होगी। जी हां, वाह ताज कहने वाले मशहूर तबला वादक उस्‍ताद जाक‍िर हुसैन आज 16 दिसंबर दिन सोमवार की सुबह दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने 73 साल की उम्र में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अस्पताल में आखिरी सांस ली। वे ICU में भर्ती थे और उनकी हालत काफी नाजुक थी। हालांकि बीती रात भी उनके निधन की खबरें आई थीं, लेकिन परिवार की तरफ से पुष्टि नहीं की गई थी। वहीं आज सुबह परिवार की तरफ से बयान जारी कर दिया गया कि उस्ताद अब नहीं रहे।

 

---विज्ञापन---

3 साल की उम्र में सीखने लगे थे तबला वादन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जाकिर हुसैन का जन्म मुंबई में हुआ था। बचपन से ही जाकिर हुसैन को तबला वादन का बेहद शौक था। उन्होंने अपने पिता से इसके गुर भी सीखे थे। महज 3 साल की उम्र में ही उन्होंने तबला वादन सीखना शुरू कर दिया था। जाकिर जब 7 साल के थे, तब उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस दी थी। 11 साल की उम्र में उन्होंने देशों-शहरों का दौरा करना शुरू किया था। जाकिर हुसैन को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में भाग लेने के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय थे।

 

भारत दौरे की अनाउंसमेंट की थी

बता दें कि कुछ ही दिन पहले जाकिर हुसैन की एज वी स्पीक ने भारत दौरे की अनाउंसमेंट की थी। इसमें कई बड़े कलाकारों के शामिल होने की बात आई थी और यह दौरा अगले साल यानी 2025 जनवरी में शुरू होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही जाकिर हुसैन अपने चाहने वालों को छोड़कर चले गए।

यह भी पढ़ें- The Sabarmati Report पर कैसा था PM Modi का रिएक्शन? Vikrant Massey ने किया रिवील

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 16, 2024 07:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें