---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

दिलीप जोशी से मुनमुन दत्ता तक, जानिए ‘तारक मेहता…’ के कलाकारों की कितनी है फीस

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Fees: जानिए शो में किसे कितनी फीस मिलती है। शो के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कलाकारों की लिस्ट देखें।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 19, 2025 14:16

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Fees: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बहुत ही पसंद किया जाने वाला टीवी शो है, जो जुलाई 2008 से चल रहा है। इसकी कॉमेडी और मजेदार किरदार लोगों को अब भी खूब पसंद आते हैं। भले ही कुछ कलाकार शो छोड़ चुके हैं, लेकिन कई पुराने चेहरे अब भी इसका हिस्सा हैं। इन किरदारों की वजह से एक्टर्स को बहुत पहचान और शोहरत मिली है। चलिए जानते हैं कि ये सितारे एक एपिसोड के कितने पैसे लेते हैं।

मुनमुन दत्ता उर्फ बबिता अय्यर

बबिता जी का रोल निभा रही मुनमुन दत्ता शो की खास किरदारों में से एक हैं। शो में जेठालाल का उन पर थोड़ा क्रश होता है और उनके पति अय्यर को इससे जलन होती है, जो कहानी को मजेदार बनाता है। मुनमुन एक एपिसोड के लिए करीब ₹50,000 से ₹75,000 तक चार्ज करती हैं।

---विज्ञापन---

तनुज महाशब्दे

अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज एक वैज्ञानिक बने हैं। जेठालाल और उनके बीच की नोकझोंक दर्शकों को खूब हँसाती है। वो हर एपिसोड के लिए लगभग ₹65,000 लेते हैं।

अमित भट्ट

जेठालाल के पापा यानी बापूजी का किरदार निभा रहे अमित भट्ट अपनी मजेदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वो समझदार और सख्त पिता की भूमिका में हैं और एक एपिसोड के लिए ₹70,000 से ₹80,000 तक कमाते हैं।

---विज्ञापन---

सोनालिका जोशी

माधवी का रोल निभा रहीं सोनालिका जोशी आत्माराम भिडे की पत्नी बनी हैं और अचार बेचने का छोटा सा बिजनेस करती हैं। उन्हें एक एपिसोड के लिए करीब ₹35,000 मिलते हैं।

दिलीप जोशी

जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी शो के सबसे अहम और पसंदीदा कलाकार हैं। वो करीब 20 सालों से लोगों को हँसा रहे हैं। वो हर एपिसोड के लिए ₹1.5 लाख से ₹2 लाख तक लेते हैं। वे शो के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर हैं।

मंदार चंद्रवडकर

बिडे जी का किरदार निभा रहे मंदार चंद्रवडकर गोकुलधाम सोसाइटी के सख्त सेक्रेटरी और एक स्कूल टीचर हैं। उनकी जेठालाल और बच्चों से बहस शो को मजेदार बनाती है। वो एक एपिसोड के लिए करीब ₹80,000 लेते हैं।

ये भी पढ़ें – अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ हुई पायरेसी का शिकार, टेलीग्राम और टॉरेंट साइट्स पर लीक

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 19, 2025 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें