---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सुज़ैन खान ने बॉयफ्रेंड संग साझा किए खास पल, अर्सलान के लिए लिखी ये बात

Sussane Khan Video: सुजैन खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सेलेब्स में से एक हैं, जो अक्सर ही फैंस के साथ अपनी लाइफ छोटी बड़ी झलकियों को साझा करती देखी जाती हैं। रविवार को भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ […]

Author Edited By : Ritu Shaw Updated: Apr 4, 2025 16:09

Sussane Khan Video: सुजैन खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सेलेब्स में से एक हैं, जो अक्सर ही फैंस के साथ अपनी लाइफ छोटी बड़ी झलकियों को साझा करती देखी जाती हैं। रविवार को भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ एक रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। सुज़ैन (Sussane Khan Video) ने वीडियो के साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी दिया है।

दरअसल, ये जोड़ी हाल ही में कैलिफोर्निया (Sussane & Arslan Romantic Video) की यात्रा कर के लौटे हैं और वीडियो में वहीं की झलक साझा करते देखे जा सकते हैं। वीडियो में सुज़ैन और अरसलान को एक साथ बेहद खूबसूरत जगहों पर क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---
सुज़ैन ने अर्सलान के लिए प्यारभरा नोट-

इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि तुम्हें क्या बताया गया है, लेकिन वक्त बीत रहा है तो ऐसे सोने की तरह खर्च करो। बहुत-बहुत शुक्रिया, मेरे प्यारे कैलिफोर्निया, हमें हमारा बेस्ट समर देने के लिए’ अपने कैप्शन में सुजैन ने बिजली, लाइट, दिल, कैमरा और वेव्स जैसे कई इमोजीस का भी इस्तेमाल किया है।”

 

---विज्ञापन---

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मुझे आप लोगों की पहले से ही याद आ रही है।” अर्सलान गोनी ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा ‘परे’ और साथ किस वाली इमोजीज भी जोड़ी। बता दें,
इससे पहले, प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक हैप्पी ग्रुप तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया, “ए नाइट टू रिमेम्बर #memories #ting”।

बता दें, सुजैन और अर्सलान को कई मौकों पर एक साथ समय बिताते हुए देखा गया है। रूमर्ड कपल ने अनुष्का रंजन की शादी के उत्सव में एक साथ शिरकत किया था। वहीं करण जौहर के बर्थडे बैश में भी दोनों को साथ देखा कपल के रूप में देखा गया था। सुजैन ने पहले ऋतिक रोशन से शादी की थी, एक्स कपल के दो बेटे हैं – हिरदान और हरेन।

First published on: Mar 05, 2021 08:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.