---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sushmita Sen ने मनाया ऐतिहासिक जीत का जश्न, 31 साल पहले 18 साल की लड़की बनी थी Miss Universe

सुष्मिता सेन ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए भारत की पहली जीत का जश्न मनाया है। उन्हें मिस यूनिवर्स का टाइटल जीते हुए आज 31 साल पूरे हो गए हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 21, 2025 12:39
Sushmita Sen
Sushmita Sen File Photo

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अब अपनी ऐतिहासिक जीत पर एक शानदार पोस्ट शेयर किया है। सुष्मिता सेन के लिए आज का दिन बेहद स्पेशल है। आज ही के दिन सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला था। अब एक्ट्रेस की इस बड़ी कामयाबी को 31 साल पूरे हो गए हैं। इसी खुशी के मौके पर सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को 31वीं एनिवर्सरी की जानकारी दी है। साथ ही कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उन यादों को फिर से ताजा कर दिया है।

सुष्मिता सेन की जीत को पूरे हुए 31 साल

सुष्मिता सेन ने अपनी जीत की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस के पोस्ट में वो सभी मोमेंट्स नजर आ रहे हैं, जिनमें वो बेहद खुश और प्राउड फील कर रही हैं। सिर पर ताज पहनकर सुष्मिता सेन ने पूरे भारत का सिर गर्व से ऊपर उठा दिया था। अब इस यादगार दिन को याद करते हुए सुष्मिता सेन ने कई लोगों का शुक्रिया अदा किया है। एक्ट्रेस ने अपनी इस जर्नी को लेकर क्या कहा? चलिए जानते हैं।

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने भारत की पहली जीत पर दी बधाई

सुष्मिता सेन ने लिखा, ’21 मई 1994, एक ऐतिहासिक जीत जिसने 18 साल की भारतीय लड़की को यूनिवर्स से मिलवाया! उसके लिए संभावनाओं की दुनिया खोली, आशा की ताकत, समावेश की शक्ति, प्रेम की उदारता पर प्रकाश डाला…। दुनिया भर में ट्रैवल करना और कुछ सबसे इंस्पायरिंग लोगों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त करना… वाकई जीवन को परिभाषित करने वाला! भगवान, मां और बाबा का धन्यवाद। मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत की 31वीं एनिवर्सरी की बधाई!’

यह भी पढ़ें: कब्र से चोरी हुई थी मशहूर सिंगर जिम मॉरिसन की मूर्ति, 37 साल बाद लगी पुलिस के हाथ

31वीं एनिवर्सरी पर सुष्मिता सेन का पोस्ट वायरल

सुष्मिता सेन ने आगे लिखा, ‘अपने देश को रिप्रेजेंट करने का सम्मान पाकर, मैं हमेशा गर्व से इसे संजोकर रखूंगी! फिलीपींस में मेरे प्रियजनों को भी 31वीं एनिवर्सरी की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी के बारे में सोच रही हूं और आपका जश्न मना रही हूं। उन सपनों के लिए, जो असंभव किस्म के हैं…क्योंकि मुझे पता है, यूनिवर्स हमारे पक्ष में साजिश करता है! मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं!’

First published on: May 21, 2025 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें