---विज्ञापन---

ट्रांसजेंडर एक्टर का सोनाक्षी-जहीर की रिसेप्शन पर बड़ा खुलासा, इंस्टाग्राम पर लिखा-कितने फालतू…

Sushant Divgikar On Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: ट्रांस जेंडर एक्टर और सिंगर एक्टर सुशांत दिवगीकर ने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के वेडिंग रिसेप्शन को लेकर एक चौंका देने वाली बात बताई है। हाल ही में सुशांत दोनों की शादी के बाद हुए रिसेप्शन में शामिल हुए थे। इस रिसेप्शन के दौरान सुशांत के साथ कुछ ऐसी घटना हुई जिसका जिक्र उन्होंने अब अपने इंस्टाग्राम पर किया है। चलिए जानते हैं सुशांत ने सोनाक्षी और जहीर पर आखिर क्या खुलासा किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 26, 2024 21:57
Share :
Sushant Divgikar on Sonakshi-Zaheer Wedding
Sushant Divgikar on Sonakshi-Zaheer Wedding

Sushant Divgikar On Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी कर ली, जिसके बाद मुंबई में दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया। इस फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम लोग नजर आए। यहां अनिल कपूर, हुमा कुरैशी, सलमान खान और काजौल समेत कई सेबेल्ब आए। इसी बीच सुशांत ट्रांस जेंडर एक्टर और सिंगर एक्टर सुशांत दिवगीकर उर्फ रानी कोहीनूर भी इस रिसेप्शन का हिस्सा बने। उन्होंने इसी फंक्शन में हुई अब एक बेहद ही अजीब घटना का जिक्र किया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

दरअसल सुशांत ने इस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि हाल ही में वो एक सेलेब्रिटी की शादी में शामिल हुए थे जहां पर कुछ लोगों ने जबरदस्ती अंदर घुसने की कोशिश की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है- ‘हाल ही में एक सेलेब्रिटी वेडिंग में मैंने कई लोगों को गेटक्रैश करते हुए देखा’। इस पोस्ट में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सुशांत ने लिखा कि पता नहीं लोग ऐसा कैसे कर लेते हैं।

रानी कोहीनूर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘मुझे विश्वास नहीं होता कि आखिर कैसे लोग पूरी तरह से ड्रेसअप होकर ऐसे जबरदस्ती कहीं पर भी घुसने की कोशिश करते हैं। ऐसा जताने की कोशिश करते हैं जैसे उन्हें निमंत्रण भेजा गया हो। वो भी किस लिए सिर्फ अंदर आकर थोड़ी रील्स बनाने के लिए। मुझे हैरानी होती है कि लोग कितने फालतू हो सकते हैं। इतना कॉन्फिडेंस कहां से लाते हैं रे बाबा।’

सुशांत का ये पोस्ट सोनाक्षी और जहीर की शादी की तरफ ही इशारा कर रहा है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने वहीं फंक्शन अटेंड किया था। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने रजिस्टर मैरिज की थी, जिसके बाद मुंबई में रिसेप्शन हुआ।

सोनाक्षी ने भी पोस्ट पर किया रिएक्ट

आपको बता दें सुशांत के इस पोस्ट पर सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने सुशांत के इस पोस्ट पर लाफिंग इमोजी बनाकर भेजा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुशांत अभी हाल ही में भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में नजर आए थे। एक्टर होने के साथ-साथ वो एक सिंगर भी हैं।

Sonakshi Sinha Reaction on Sushant Divgikar Post

Sonakshi Sinha Reaction on Sushant Divgikar Post

 

 

First published on: Jun 26, 2024 09:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें