---विज्ञापन---

सुपरस्टार मोहन बाबू ने बेटे और बहू के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, जानें क्या है पूरा मामला?

Mohan Babu Lodged FIR Against Son: सुपरस्टार मोहन बाबू ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा की भी मांग की है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 10, 2024 06:53
Share :
Superstar Mohan Babu

Mohan Babu Lodged FIR Against Son: साउथ इंडस्ट्री के फिल्म स्टार मोहन बाबू (Mohan Babu) के घर का झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि वो अब पुलिस केस में बदल गया है। मंचू परिवार के मेंबर के बीच के झगड़े ने अब नया मोड़ ले लिया है। पिता ने बेटे मनोज मंचू के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज करवाई है और बेटे ने पिता मोहन बाबू के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। मोहन बाबू ने अपने बेटे के साथ बहू पर भी FIR दर्ज करवाई है।

मोहन बाबू की जान को खतरा

मोहन बाबू ने 9 दिसंबर यानी सोमवार को अपने बेटे और बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की। उन्होंने जो शिकायत दर्ज करवाई है उसमें बोला है कि उनके बेटे और बहू उनके लिए असामाजिक’ तत्व हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि 8.12.2024 को, मेरे छोटे बेटे श्री मनोज जो अब मेरे घर से चले गए हैं। उसने कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मेरे घर पर उपद्रव मचाया। इसके बाद वह अपनी पत्नी श्रीमती मोनिका के साथ घर से चले गए और अपनी 7 महीने की बेटी को घरेलू नौकरानी और नानी की देखभाल में छोड़ गए।

---विज्ञापन---

Mohan Babu Lodged FIR Against Son

यह भी पढ़ें: KBC 16 में ये था 25 लाख का सवाल, जिसका सही जवाब दे चाय वाला बना लखपति

---विज्ञापन---

जबरन घर में घुस दी धमकी

सुपरस्टार मोहन बाबू ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि उनके एक कर्मचारी ने उन्हें बताया कि करीब 30 लोग जो उनके बेटे का कर्मचारी होने का दावा कर रहे हैं ने जबरन घर में घुस धमकी दी। मोहन लाल ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि वे सभी व्यक्ति मेरे घर पर मौजूद लोगों, जिनमें मैं भी शामिल हूं, के लिए भय और जीवन की धमकी पैदा कर रहे हैं।

मोहन के बेटे ने भी की FIR

मोहन बाबू के बेटे ने भी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज की। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उन पर 10 अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। इस दौरान उन्हें काफी चोट भी आई। उन्होंने शिकायत में एक मेडिकल रिपोर्ट भी शामिल की जिसमें उनकी रीढ़, गर्दन, पेट पर चोट की बात कही गई थी। जान लें कि मोहन की संपत्ति के वारिस विष्णु और मनोज के बीच लंबे समय से अनबन की खबरें आ रही हैं। मनोज की शादी को लेकर मतभेद की चर्चा है, जिसमें विष्णु शामिल नहीं हुए थे। मनोज ने 2023 में मनोज के रिश्तेदारों पर हमला करने का वीडियो भी पोस्ट किया था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से कौन हो सकता है बेघर? नॉमिनेट 6 कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस मीटर से जान लें

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 10, 2024 06:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें